GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

451. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना ?

  • (A) मुहम्मद आदिल शाह
  • (B) अली आदिल शाह
  • (C) युसूफ आदिल शाह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

452. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ ?

  • (A) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
  • (B) वास्को डी गामा
  • (C) बार्थोलोम्यू डियाज़
  • (D) अल्फांसो डी अल्बुकर्क

453. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली / स्वाल्ली (Sowelly) के स्थान पर हराया ?

  • (A) टामस रो
  • (B) जोशिया चाइल्ड
  • (C) विलियम हाकिंस
  • (D) थॉमस बेस्ट

454. किसे जहाँगीर ने 'खान' की उपाधि से सम्मानित किया ?

  • (A) एडवर्ड टेरी
  • (B) हाकिन्स
  • (C) सर टामस रो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

455. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था ?

  • (A) गुजरात
  • (B) बंगाल
  • (C) मद्रास (चेन्नई)
  • (D) बिहार

456. भारत में 1612 ई० में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?

  • (A) बंगाल में हुगली
  • (B) अर्काट
  • (C) सूरत
  • (D) गोवा

ADVERTISEMENT

457. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को 'दीवानी' प्रदान की थी, वह था ?

  • (A) शाह आलम l
  • (B) शाह आलम ll
  • (C) शुजाउद्दौला
  • (D) फर्रुखसियर

458. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की ?

  • (A) चिनसुरा
  • (B) हुगली
  • (C) श्रीरामपुर
  • (D) बांदेल

459. एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है ?

  • (A) पोर्ट ब्लेयर
  • (B) पणजी
  • (C) मुम्बई
  • (D) रामेश्वरम

460. भारत में तम्बाकू के प्रचलन का श्रेय किसे है ?

  • (A) पुर्तगालियों को
  • (B) डचों को
  • (C) फ्रांसीसियों को
  • (D) अंग्रेजों को

461. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया ?

  • (A) पुलीकट
  • (B) कोचीन
  • (C) कासिम बाजार
  • (D) सूरत

462. भारत में पहली मुद्रण मशीन (Printing Press) की स्थापना किसने की ?

  • (A) अंग्रेजों ने
  • (B) फ्रांसीसियों ने
  • (C) डचों ने
  • (D) पुर्तगालियों ने

ADVERTISEMENT

463. यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों के कारखाने (Factory) होते थे ?

  • (A) भण्डारगृह एवं उत्पादन केन्द्र दोनों
  • (B) केवल उत्पादन केन्द्र
  • (C) केवल भण्डारगृह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

464. पुर्तगाली उपनिवेशों गोवा, दमन और दीव को किस वर्ष जन-आंदोलन के बल पर भारत सरकार ने भारतीय गणराज्य में विलय किया ?

  • (A) 1954 में
  • (B) 1961 में
  • (C) 1950 में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

465. पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई० में किसने स्थापित किया ?

  • (A) अल्मीडा
  • (B) वास्को डि गामा
  • (C) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल
  • (D) अल्बुकर्क

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook