GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

421. किस राजपूत शासक ने 'जिच मुहम्मदशाही' नामक आँकड़ों का समूह बनाया जिससे लोग खगोल संबंधी अवलोकन कर सके ?

  • (A) मान सिंह
  • (B) सवाई जयसिंह
  • (C) अजीत सिंह
  • (D) भारमल

ADVERTISEMENT

422. हवामहल कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) बंगलौर
  • (C) जयपुर
  • (D) छत्तीसगढ़

423. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?

  • (A) लक्ष्मीबाई
  • (B) अकबर
  • (C) राणा प्रताप
  • (D) शिवाजी

424. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे 'जंतर मंतर' कहते है, बनवायी थी ?

  • (A) सूरजमल ने
  • (B) जयसिंह II ने
  • (C) अकबर ने
  • (D) शाहजहाँ ने

425. गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है ?

  • (A) खजुराहो में
  • (B) ओरछा में
  • (C) ग्वालियर में
  • (D) दतिया में

426. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?

  • (A) ब्रह्मगुप्त
  • (B) भास्कर
  • (C) लल्ल
  • (D) आर्यभट्ट

ADVERTISEMENT

427. कौन-से वृहत् मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए ?

  • (A) कामाख्या मंदिर
  • (B) अंकोरवाट मंदिर
  • (C) श्री मरियम्मन मंदिर
  • (D) वादु गुहा मंदिर

428. महाभारत की विषयवस्तु पर विभिन्न भाषाओं के कृतिकारों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?

  • (A) पम्पा - कन्नड़
  • (B) काशीराम - उड़िया
  • (C) सरलादास - बंगाली
  • (D) टिक्कण - मराठी

429. निम्नलिखित में कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ?

  • (A) हेमकुंड गुरुद्वारा- हिमाचल प्रदेश
  • (B) उदयगिरि गुफाएँ - महाराष्ट्र
  • (C) अमरावती बौद्ध स्तूप - आंध्र प्रदेश
  • (D) विक्रमशिला मठ - उत्तर प्रदेश

430. सूर्य मंदिर स्थित है ?

  • (A) पुरी में
  • (B) गया में
  • (C) खजुराहो में
  • (D) कोणार्क में

431. 'पृथ्वीराज विजय' का लेखक कौन था ?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान
  • (B) जयनक
  • (C) नयचंद सूरी
  • (D) चंदबरदाई

432. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?

  • (A) सर जाने शौर
  • (B) वारेन हेस्टिंग्स
  • (C) लाई मक्यिंज आफ हेस्टिंग्स
  • (D) राबर्ट क्लाइव

ADVERTISEMENT

433. निम्नलिखित में किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?

  • (A) फ्रेंच
  • (B) डच
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) ब्रिटिश

434. वर्ष 1498 ई० में वास्को डि गामा भारत में कहीं उतरा था ?

  • (A) कालीकट
  • (B) मंगलोर
  • (C) कोचीन
  • (D) गोवा

435. वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था ?

  • (A) हालैंड
  • (B) अमेरिका
  • (C) फ्रांस
  • (D) पुर्तगाल

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook