Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

51. निम्नलिखित किस ब्रिटिश राजनेता ने महात्मा गांधी को एक देशद्रोही मध्य मंदिर वकील (Seditious Middle Temple Lawyer) बताया था ?

  • (A) लॉर्ड विलिंगडन
  • (B) लॉर्ड इरविन
  • (C) विंस्टन चर्चिल
  • (D) लॉर्ड माउंटबेटन

ADVERTISEMENT

52. महात्मा गांधी ने किस आंदोलन से भारतीय राजनीति में पदार्पण किया था ?

  • (A) चम्पारण आंदोलन
  • (B) खिलाफत आंदोलन
  • (C) असहयोग आन्दोलन
  • (D) दांडी सत्याग्रह

53. टाइम पत्रिका ने किस वर्ष महात्मा गांधी को “मैन ऑफ द ईयर” नामित किया ?

  • (A) 1936
  • (B) 1946
  • (C) 1948
  • (D) 1930

54. भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ अमेरिकी पत्रकार कौन था ?

  • (A) लेस्ली स्टेलमैन
  • (B) स्टैफ़ोर्ड क्रिप्स
  • (C) डेविड शिमेल
  • (D) लुई फिशर

55. महात्मा गांधी ने एलफिंस्टन मिल कंपाउंड, परेल, मुंबई में 150,000 अंग्रेजी कपड़े जलाकर विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की प्रतिज्ञा कब ली थी ?

  • (A) 12 जून 1918
  • (B) 31 जुलाई 1921
  • (C) 14 अगस्त 1947
  • (D) 10 सितम्बर 1905

56. भारत छोड़ो आंदोलन (1942-1946) में भाग लेने के लिए अहमदनगर किले में कारावास के दौरान, जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी थी ?

  • (A) लेटर्स फ्रॉम ए फादर टू हिज़ डॉटर
  • (B) द डिस्कवरी ऑफ इंडिया
  • (C) एन ऑटोबायोग्राफी
  • (D) इंडिया एंड द वर्ल्ड

ADVERTISEMENT

57. जवाहरलाल नेहरू ने कानून की पढ़ाई कहाँ से की थी ?

  • (A) लिंकन इन
  • (B) मिडिल टेम्पल
  • (C) ग्रेज़ इन
  • (D) इनर टेम्पल

58. 1912 में लंदन से भारत लौटने के बाद, जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से किस न्यायालय में बैरिस्टर के रूप में नामांकन कराया ?

  • (A) दिल्ली उच्च न्यायालय
  • (B) इलाहबाद उच्च न्यायालय
  • (C) बम्बई उच्च न्यायालय
  • (D) कलकत्ता उच्च न्यायालय

59. गुटनिरपेक्ष आंदोलन / Non-Aligned Movement (NAM) की स्थापना में नेहरू का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

  • (A) शीत युद्ध में अपक्षपात बनाए रखना
  • (B) उत्तर-औपनिवेशिक राष्ट्रों का राजनीतिक संघ
  • (C) पश्चिमी देशों के साथ आर्थिक गठबंधन
  • (D) परमाणवीय निरस्त्रीकरण

60. जवाहरलाल नेहरू गांधीजी से पहली बार कब मिले थे ?

  • (A) 1920 में गांधीजी द्वारा शुरू किये गये असहयोग आन्दोलन के दौरान
  • (B) 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन के दौरान
  • (C) 1914 में कांग्रेस के मद्रास अधिवेशन के दौरान
  • (D) 1919 में कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन के दौर