Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

21. “गांधी द मैन” निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखित मोहनदास करमचंद गांधी की जीवनी है ?

  • (A) बिल मैककिबेन
  • (B) रामचन्द्र गुहा
  • (C) क्रिस्टीन ईश्वरन
  • (D) एकनाथ ईश्वरन

ADVERTISEMENT

22. मणि भवन गांधी संग्रहालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) पुणे
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) गुवाहाटी
  • (D) मुंबई

23. निम्नलिखित में से कौन सा महात्मा गांधी को समर्पित सबसे बड़ा संग्रहालय है ?

  • (A) कीर्ति मंदिर
  • (B) गांधी मंडप मैदान संग्रहालय
  • (C) राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय
  • (D) दांडी कुटीर

24. निम्नलिखित में से किस स्थान पर महात्मा गांधी की हत्या की गई थी ?

  • (A) राजघाट
  • (B) आज़ाद मैदान
  • (C) पटियाला हाउस
  • (D) बिड़ला हाउस

25. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) राजा राम मोहन राय
  • (C) स्वामी विवेकानंद
  • (D) जवाहरलाल नेहरू

26. निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका से प्रकाशित किया गया था ?

  • (A) इंडियन ओपिनियन
  • (B) यंग इंडिया
  • (C) बंगाल गजट
  • (D) हरिजन

ADVERTISEMENT

27. गांधीजी के नाम में ‘महात्मा’ प्रत्यय कब जोड़ा गया ?

  • (A) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
  • (B) खिलाफत आंदोलन की शुरुआत में
  • (C) नमक सत्याग्रह के दौरान
  • (D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन के दौरान

28. पूना संधि (Poona Pact) पर कब हस्ताक्षर किये गये ?

  • (A) 15 अगस्त 1935
  • (B) 5 मार्च, 1931
  • (C) 24 सितम्बर 1932
  • (D) 5 जनवरी 1937

29. महात्मा गांधी के समाधि स्थल को क्या कहा जाता है ?

  • (A) विजय घाट
  • (B) राजघाट
  • (C) जमाली कमाली
  • (D) गांधी स्मृति

30. महात्मा गांधी का निम्नलिखित में से कौन सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था ?

  • (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  • (B) स्वदेशी आंदोलन
  • (C) असहयोग आन्दोलन
  • (D) भारत छोड़ो आंदोलन