Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

11. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किसके सच्चे समर्थक थे ?

  • (A) लघु उद्योग
  • (B) कुटीर उद्योग
  • (C) बड़े और छोटे दोनों उद्योग
  • (D) बड़े उद्योग

ADVERTISEMENT

12. 1915 में महात्मा गांधी को “कैसर-ए-हिन्द” की उपाधि किसने दी थी ?

  • (A) फ्रांसीसी सरकार
  • (B) ब्रिटिश सरकार
  • (C) दक्षिण अफ़्रीकी सरकार
  • (D) जर्मनी सरकार

13. “काबा गांधी नो डेलो” जिसका शाब्दिक अर्थ है ”काबा गांधी का निवास” भारतीय स्वतंत्रता नेता महात्मा गांधी से संबंधित एक घर और एक संग्रहालय है। यह किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) रिवियेर डु रेम्पार्ट, मॉरि
  • (B) किर्यत गत, इज़राइल
  • (C) राजकोट, भारत
  • (D) हॉस्टन, अमेरिका

14. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के साथ किसकी जयंती मनाई जाती है ?

  • (A) लाल बहादुर शास्त्री
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) अटल बिहारी वाजपेयी
  • (D) नरेंद्र मोदी

15. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने महात्मा गांधी को “भारत का सबसे महान क्रांतिकारी राष्ट्रवादी नेता” और बुद्ध के बाद सबसे महान भारतीय बताया ?

  • (A) स्टेनली वोल्पर्ट
  • (B) रामचन्द्र गुहा
  • (C) अल्बर्ट आइंस्टीन
  • (D) जॉन रिचर्ड सिसन

16. गांधीजी किस धार्मिक पुस्तक को अपनी माँ कहते थे ?

  • (A) महाभारत
  • (B) भगवद गीता
  • (C) बाइबिल
  • (D) रामायण

ADVERTISEMENT

17. “गांधी बिफोर इंडिया” पुस्तक किसने लिखी ?

  • (A) बिपन चंद्रा
  • (B) रामचन्द्र गुहा
  • (C) एकनाथ ईश्वरन
  • (D) रोमिला थापर

18. मोहनदास करमचंद गांधी को ‘महात्मा’ नाम देने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

  • (A) सुभाष चंद्र बोस
  • (B) रबीन्द्रनाथ टागोर
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) बी. आर. अम्बेडकर

19. प्रसिद्ध महात्मा गांधी सेतु निम्नलिखित में से किस नदी पर बना एक पुल है ?

  • (A) ब्रह्मपुत्र नदी
  • (B) गोदावरी नदी
  • (C) महानदी नदी
  • (D) गंगा नदी

20. गांधी के तीन बंदर निम्नलिखित में से किस कलाकार द्वारा बनाई गई मूर्तियों की एक श्रृंखला है ?

  • (A) सुबोध गुप्ता
  • (B) जितेश कल्लट
  • (C) अनीश कपूर
  • (D) भारती खेर