Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

61. जवाहरलाल नेहरू अपने जीवनकाल में कुल कितने वर्ष जेल में रहे ?

  • (A) 5 साल
  • (B) 2 साल
  • (C) 13 साल
  • (D) 9 साल

ADVERTISEMENT

62. जवाहरलाल नेहरू ने अपने “आधुनिक भारत के मंदिर” दृष्टिकोण / “Temples of modern India” vision में निम्नलिखित में से किसकी वकालत की थी ?

  • (A) धार्मिक सद्भाव
  • (B) कृषि सुधार
  • (C) सैन्य शक्ति
  • (D) औद्योगीकरण और बांध

63. 31 दिसंबर 1929 की आधी रात को जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया था ?

  • (A) जिमखाना क्लब, पोर्ट ब्लेयर में
  • (B) लाल किले पर
  • (C) लाहौर में रावी नदी के तट पर
  • (D) इंडिया गेट, नई दिल्ली के पास प्रिंसेस पार्क में

64. नेहरू ने “मौलिक अधिकार और आर्थिक नीति” / “Fundamental Rights and Economic Policy” प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया था जिसने स्वतंत्र भारत के लिए सरकार का एजेंडा तय किया था। इस प्रस्ताव को किस सत्र में अनुमोदित किया गया था?

  • (A) मद्रास
  • (B) कलकत्ता
  • (C) कराची
  • (D) लाहौर