Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

421. 20वीं सदी के सबसे महान भाषणों में से एक माना जाने वाला “ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” किस भारतीय नेता द्वारा दिया गया अंग्रेजी भाषा का भाषण था ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) सुभाष चंद्र बोस
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) लाल बहादुर शास्त्री

ADVERTISEMENT

422. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सह-संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) बदरुद्दीन तैयबजी
  • (C) मोतीलाल नेहरू
  • (D) वोमेश चंद्र बनर्जी

423. “भारतीय आपको पिता के बच्चों के रूप में देखते हैं। वास्तव में यहां ऐसी ही भावना है।” महात्मा गांधी ने यह बात किस भारतीय नेता के लिए कही थी ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) सरदार बल्लवभाई पटेल
  • (D) लाला लाजपत राय