Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions
प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।
प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz
31. महात्मा गांधी ने खेड़ा सत्याग्रह कब शुरू किया था ?
- (A) 21 जून, 1930
- (B) 20 मई, 1942
- (C) 11 मार्च, 1918
- (D) 1 अगस्त, 1932
ADVERTISEMENT
32. 1919 में गांधीजी ने निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध सत्याग्रह सभा का आयोजन किया था ?
- (A) रौलेट एक्ट / अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम
- (B) जलियांवाला बाग हत्याकांड
- (C) भारतीय प्रशासनिक अधिनियम
- (D) नमक कानून
33. महात्मा गाँधी ने भारतीय मुसलमानों द्वारा चलाये गये किस राजनीतिक अभियान का समर्थन किया था ?
- (A) खिलाफत आंदोलन
- (B) भारत छोड़ो आंदोलन
- (C) असहयोग आन्दोलन
- (D) अहमदाबाद संघर्ष
34. महात्मा गांधी ने पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में भाग लिया था ?
- (A) कलकत्ता अधिवेशन (1901)
- (B) कलकत्ता अधिवेशन(1890)
- (C) बम्बई अधिवेशन (1889)
- (D) इलाहबाद अधिवेशन
35. ‘अंत्योदय’ का विचार किसने दिया ?
- (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (B) बी. आर. अम्बेडकर
- (C) महात्मा गांधी
- (D) विनोबा भावे
36. “करो या मरो” (Do or Die) का नारा निम्नलिखित में से किस आंदोलन से संबंधित है ?
- (A) दांडी यात्रा
- (B) सत्याग्रह आंदोलन
- (C) असहयोग आन्दोलन
- (D) भारत छोड़ो आंदोलन
ADVERTISEMENT
37. निम्नलिखित में से कौन से नेता चंपारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गांधी के साथ शामिल थे ?
- (A) राजेंद्र प्रसाद और अनुग्रह नारायण सिंह
- (B) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू
- (C) मणिबेन पटेल और महादेव देसाई
- (D) राजेंद्र प्रसाद और विनोबा भावे
38. वरिष्ठ मंत्री स्टैफ़ोर्ड क्रिप्स के डोमिनियन स्टेटस के प्रस्ताव (Cripps’ offer) के बारे में गांधीजी का क्या कहना था ?
- (A) पोस्ट-डेटेड चेक
- (B) बचत खाता
- (C) करेंसी नोट
- (D) ब्लैंक चेक
39. “ग्रेट सोल: महात्मा गांधी एंड हिज़ स्ट्रगल विद इंडिया” भारतीय राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता महात्मा गांधी की जीवनी किसके द्वारा लिखी गई है ?
- (A) एम. वी. कामथ
- (B) बिपन चंद्रा
- (C) जोसेफ लेलीवेल्ड
- (D) जूडिथ एम. ब्राउन
40. महात्मा गांधी ने प्रसिद्ध कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर को निम्नलिखित में से कौन सी उपाधि दी थी ?
- (A) द बार्ड ऑफ बंगाल
- (B) बिस्वाकोबी
- (C) गुरुदेब
- (D) कोबीगुरु
विश्व में प्रथम GK | देशों की संसद GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook