Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

41. गांधी इरविन समझौता (Gandhi Irwin Pact) निम्नलिखित किससे संबंधित है ?

  • (A) भारत छोड़ो आंदोलन का स्थगन
  • (B) उपवास का स्थगन
  • (C) असहयोग आन्दोलन का स्थगन
  • (D) सविनय अवज्ञा आंदोलन का निलंबन

ADVERTISEMENT

42. महात्मा गांधी ने निम्नलिखित में से किस स्थान से नमक मार्च शुरू किया, जिसे नमक सत्याग्रह भी कहा जाता है ?

  • (A) दांडी
  • (B) लाहौर
  • (C) साबरमती आश्रम
  • (D) नवसारी

43. पूना पैक्ट महात्मा गांधी और किसके बीच हस्ताक्षरित एक समझौते को संदर्भित करता है ?

  • (A) डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) नेता जी सुभाष चंद्र बोस

44. गांधीजी ने किस युद्ध में भारतीय एम्बुलेंस कोर के स्ट्रेचर-वाहक के रूप में स्वेच्छा से भाग लिया था ?

  • (A) दूसरा मैरून युद्ध
  • (B) दूसरा बोअर युद्ध
  • (C) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
  • (D) इनमे से कोई भी नहीं

45. निम्नलिखित में से किस स्थान पर महात्मा गांधी ने अपना पहला सत्याग्रह शुरू किया था ?

  • (A) लाहौर
  • (B) बारडोली
  • (C) चम्पारन
  • (D) साबरमती आश्रम

46. गांधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?

  • (A) दूसरा गोलमेज़ सम्मेलन
  • (B) तीसरा गोलमेज़ सम्मेलन
  • (C) प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

47. नमक सत्याग्रह, जिसे दांडी मार्च या दांडी सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है, किस वर्ष प्रारंभ हुआ था ?

  • (A) 1928
  • (B) 1930
  • (C) 1932
  • (D) 1916

48. महात्मा गांधी ने पहली बार किस आंदोलन में भूख हड़ताल को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था ?

  • (A) नमक सत्याग्रह
  • (B) 1918 की अहमदाबाद मिल मजदूरों की हड़ताल
  • (C) चम्पारण सत्याग्रह
  • (D) खेड़ा सत्याग्रह

49. गांधी-इरविन समझौते (Gandhi–Irwin Pact) पर कब हस्ताक्षर किए गए थे ?

  • (A) 2 अक्टूबर, 1927
  • (B) 5 मार्च, 1931
  • (C) 15 अगस्त, 1945
  • (D) 20 जून, 1915

50. महात्मा गांधी ने पहली बार सत्याग्रह शब्द का प्रयोग कब किया था ?

  • (A) 1900
  • (B) 1906
  • (C) 1917
  • (D) 1918