CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

586. विद्यालयों में छात्रों को अनुशासित रखने के लिए आप ?

  • (A) स्वयं अनुशासन में रहेंगे
  • (B) छात्रों को अनुशासन पर अच्छी पुस्तकें पढने को कहेंगे
  • (C) अनुशासन पर लेख लिखवाएंगे
  • (D) अनुशासित छात्रों को पुरस्कृत करेंगे

ADVERTISEMENT

587. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत नवोदय विद्यालयों की व्यवस्था क्यों की गई है?

  • (A) शहरी छात्रों के लिए
  • (B) इससे गांवों के बच्चों को अध्ययन करने का अवसर मिलेगा
  • (C) शहर और गांव के अच्छी योग्यता वाले छात्र अध्ययन कर सकेंगे
  • (D) शहर और गांव दोनों के बच्चे अध्ययन कर सकें

588. कुछ वर्षों बाद पाठ्य पुस्तकें बदल देनी चाहिए, क्योंकि

  • (A) सरकार प्रकाशक को आर्थिक लाभ होता है
  • (B) छात्रों को नई पुस्तकें अच्छी लगती है
  • (C) एक पुस्तक पढाते-पढाते शिक्षक ऊब जाता है
  • (D) ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती है

589. आप अध्यापन व्यवसाय अपनाना चाहते हैं क्योंकि

  • (A) शिक्षक रहते हुए आय के अतिरिक्त कार्य किए जा सकते हैं
  • (B) इससे अच्छा कोई दूसरा व्यवसाय आपकी नजर में नहीं है
  • (C) आपको शिक्षक का कार्य पसन्द है
  • (D) आपके खानदान में लोग शिक्षक रहे हैं

590. आज की शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगारी बढाने वाली प्रणाली है, क्योकिं

  • (A) शिक्षा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है
  • (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान प्राप्त होता है
  • (C) व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षा का अंग नहीं है
  • (D) उपयुक्त सभी

591. शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक है, क्योकिं

  • (A) इससे शिक्षक को शिक्षा के बारे में जानकारी हो सकती है
  • (B) शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकते है
  • (C) वह अन्य शिक्षक को बता सकता है
  • (D) इससे वे इसके बारे सरकार को बता सकते हैं

ADVERTISEMENT

592. राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर विद्यालय में उपस्थित होने के संबंध में आपका विचार है ?

  • (A) राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को सुदृढ करनें में प्रोत्साहन मिलता है
  • (B) आदेश का अनुपालन है
  • (C) मनोरंजन के साधन है
  • (D) कोई लाभ नहीं है

593. अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा के स्तरोन्नयन के कार्यक्रम आपके विचार में ?

  • (A) अध्यापकों के कार्यभार को बढाना है
  • (B) अव्यावहारिक हैं
  • (C) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास हैं
  • (D) परम्परागत कार्यक्रमों का एक नया रूप है

594. आपके विचार से सह-शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है ?

  • (A) बालिकाओं की हीन भावनाओं पर अंकुश लगाना
  • (B) शिक्षा पर होने वाले व्यय को कम करना
  • (C) एक दूसरे को समझने का सुअवसर देना
  • (D) बालिकाओं के लिए अलग से स्कूल न खोलना

595. अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से ?

  • (A) अध्यापकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है
  • (B) मनोरंजन का साधन है
  • (C) अव्यावहारिक है
  • (D) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है

596. छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है, क्योंकि ?

  • (A) उनमें सदगुणॊं के प्रति आस्था और सजगता बढेगी
  • (B) इससे उनका बौद्धिक विकास बढेगा
  • (C) माता-पिता प्रसन्न होंगे
  • (D) यह भी एक शिक्षा है

597. विद्यालय में 'पर्यावरण शिक्षा' की व्यवस्था आपके विचार से ?

  • (A) अध्यापकों को कार्य देना है
  • (B) छात्रों में पर्यावरण-चेतना जगाने के लिए आवश्यक है
  • (C) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढाना है
  • (D) उनके मनोरंजन का साधन है

ADVERTISEMENT

598. आपके विचार से विद्यालय में नैतिकता शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक है ?

  • (A) अध्यापक अपने आचरण को संयमित और नियमित रखे
  • (B) प्रतिदिन अध्यापकों द्वारा नैतिकता पर भाषण
  • (C) नैतिक शिक्षा से सम्बन्धित साहित्य बांटना
  • (D) समय-समय पर अभिभावकों को नैतिकता के बारे में सजग कराना

599. अध्यापक का स्थान समाज में सम्मानीय होता है, क्योकिं

  • (A) वे राजनीतिज्ञॊं और बड़े आदमियों के गुरू होते हैं
  • (B) अध्यापक सरलता और ज्ञान के प्रतीक होते हैं
  • (C) बिना उनकी कृपा से कोई डाक्टर या इंजीनियर नहीं
  • (D) वे राष्ट्र के भाग्य निर्माता होते हैं

600. समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों का कारण है ?

  • (A) जागरुकता की कमी और अशिक्षा
  • (B) धार्मिक कट्टरता
  • (C) जातिप्रथा और वर्ग भेद
  • (D) निर्धनता

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook