CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

646. स्कूल तथा समाज को मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि ?

  • (A) बच्चे एक दूसरे से सहयोग करना सिखते हैं
  • (B) स्कूल समाज का भिन्न अंग है
  • (C) समाज सीखने के लिए संसाधन प्रदान करता है
  • (D) समाज विद्यार्थियों की भिन्नताओं को समझने में सहायता करता है

ADVERTISEMENT

647. समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?

  • (A) नैतिक शिक्षा
  • (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
  • (C) कठोर दण्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

648. छात्रों में सामाजिकताके विकास का दायित्व विद्यालयों पर आ गया है, क्योंकि ?

  • (A) व्यक्तियों में एकाकी रहने की प्रवृत्ति बढी है
  • (B) छात्रों में सामाजिक विकास की प्रवृटि बदल गई है
  • (C) परिवार बहुत छोटे और एकाकी हो गए हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

649. यदि आप अपने विद्यालय के छात्रावास वार्डन हैं, तो आप अनुशासन कैसे स्थापित करेंगे?

  • (A) परिस्थितियों के अनुसार
  • (B) छात्रों के साथ संवाद स्थापित करके
  • (C) अचानक निरीक्षण द्वारा
  • (D) कठोर दण्डात्मक रुख अपनाकर

650. देश की उन्नति तभी सम्भव है जब प्रत्येक नागरिक जाति, धर्म, क्षेत्र, एवं भाषा की संकीर्णता से दूर होकर कार्य करे। आप इस कथन से कहाँ तक सहमत हैं?

  • (A) पूर्णतः सहमत
  • (B) आशिंक सहमत
  • (C) आंशिक असहमत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

651. एक शिक्षक को अपने सार्थक सम्प्रेषण में आत्मसंतोष प्राप्त होता है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं?

  • (A) अंग्रेजी में
  • (B) राष्ट्रभाषा में
  • (C) मातृ भाषा में
  • (D) विदेशी भाषा में

ADVERTISEMENT

652. सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?

  • (A) किसान
  • (B) शिक्षक
  • (C) शिक्षार्थी
  • (D) डाॅक्टर

653. आप एक टीचर हैं। मध्यान्ह अवकाश में आप यदि अपने साथियों के साथ चायपान करते हैं तो उस समय आपका लक्ष्य होना चाहिए ?

  • (A) साथियों की आलोचना करना
  • (B) चायपान व्यवस्था का निरीक्षन करना
  • (C) विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

654. जनचेतना उत्पन्न करने हेतु अध्यापक को चाहिए कि ?

  • (A) जनमानस से बिल्कूल दूर रहें
  • (B) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए
  • (C) जनचेतना पर अनेक व्याख्यान दे
  • (D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे

655. परिवार, समाज तथा राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास के लिए ?

  • (A) छात्र-छात्रा दोनों की शिक्षा आवश्यक है
  • (B) छात्रों की शिक्षा अधिक आवश्यक है
  • (C) किसी की शिक्षा आवश्यक नहीं है
  • (D) छात्राओं की शिक्षा अधिक आवश्यक है

656. लक्ष्य प्रधान सम्प्रेषण ही सार्थक होता है, क्या आप इस कथन से ?

  • (A) पूर्णतः सहमत
  • (B) आशिंक सहमत
  • (C) आंशिक असहमत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

657. आपके मतानुसार "सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम" अभिमुखीकरण का अच्छा उपाय है। यह कथन है?

  • (A) अनिश्चित
  • (B) असत्य
  • (C) सत्य
  • (D) आशिंक सत्य

ADVERTISEMENT

658. यदि बालक परिपक्वता के रूप में तैयार नहीं होता है, विद्यालय की प्रत्याशाओं की पूर्ति करने के लिए तो विद्यालय प्रतीत होता है ?

  • (A) भय का प्रतीक
  • (B) एक वृहद कार्य
  • (C) एक अत्यधिक भयपूर्ण अभिकरण
  • (D) भय ग्रन्थि

659. आधुनिक मनोविज्ञान स्वयं को व्यक्त करती है ?

  • (A) व्यवहार के विज्ञान के रूप में
  • (B) आकृति के प्रत्यक्षीकरण के रूप में
  • (C) विकास के रूप में
  • (D) समाजीकरण के रूप में

660. जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है, उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) .... से प्रतिस्थापित होते जाते हैं ?

  • (A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से
  • (B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से
  • (C) नेता एवं मित्र-मण्डल से
  • (D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook