CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

526. छात्रों में बड़ो के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?

  • (A) अभिभावकों को वह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
  • (B) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ो के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए
  • (C) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
  • (D) आदर भाव के महत्व को बताना चाहिए

ADVERTISEMENT

527. आप बहुत असमन्जस में पर जाते हैं जब आपसे कहा जाता है कि ?

  • (A) सुनें और तर्क करें
  • (B) मंच पर खड़े होकर कुछ बोलें
  • (C) अपरिचितों के साथ बैठे
  • (D) जैसा दूसरे कर रहे हैं वैसा ही करें

528. एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?

  • (A) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
  • (B) सक्रिय भाग लेंगे
  • (C) प्रधानचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे
  • (D) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे

529. अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ?

  • (A) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए
  • (B) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढना चाहिए
  • (C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए
  • (D) उपरोक्त सभी कार्य करने चाहिए

530. किसी छात्र को पीट देने के बाद पता चलता है कि वह निर्दोष था, तो ऎसे में आप

  • (A) छात्र से एकान्त में अपनी भूल प्रकट करेंगे
  • (B) कोई चिंता नहीं करेंगे
  • (C) पश्चाताप करेंगे
  • (D) छात्र से क्षमा याचना करेंगे

531. एक शिक्षक की पसन्द का वह छात्र होता है जो ?

  • (A) अधिक क्रियाशील हो
  • (B) उच्च परिवार का हो
  • (C) अधिक स्वस्थ हो
  • (D) अधिक आज्ञा पालक हो

ADVERTISEMENT

532. एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा हो, तो ?

  • (A) उसकी समस्या को समझकर प्रयास जाना चाहिए
  • (B) उसकी परवाह नहीं की जानी चाहिए
  • (C) उसे कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए
  • (D) उसके अभिभावक से शिकायत की जानी चाहिए

533. विद्यालय में बढती अनुशासनहीनता को समाप्त किया जा सकता है ?

  • (A) शिक्षकों द्वारा अनुशासन के प्रति उदाहरण प्रस्तुत करके
  • (B) नियमों का कड़ाई से पालन कराकर
  • (C) अनुशासनहीन छात्रों को निष्कासित करके
  • (D) अनुशासन के महत्व पर प्रार्थना स्थल पर नित्य भाषण

534. यदि पढाया गया कोई अध्याय कक्षा की छात्राओं की समझ में न आया हो, तो अध्यापिका को चाहिए कि वह ?

  • (A) ऎसा भय दिखा दें कि छात्राएं दुबारा प्रश्न ही न पूछें
  • (B) दुबारा पढाने में समय बर्बाद न करें
  • (C) छात्राओं से कहे कि कुंजी से देख लें
  • (D) उसे पुनः पढायें

535. छोटॆ बालकों के लिए 'मध्यान्ह भोजन योजना' के बारे में आपकी राय है ?

  • (A) इसे तुरन्त बन्द कर देना चाहिए
  • (B) यह एक अच्छी योजना है
  • (C) लोगों के खाने - कमाने का धंधा है
  • (D) छात्रों के बजाय इसका लाभ दूसरों को मिलता है

536. विद्यालय में दण्ड दिये जाने के बारे में आपके विचार हैं ?

  • (A) अपरिहार्य होने पर ही कोई दण्ड दिया जाना चाहिए
  • (B) कभी भी शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाना चाहिए
  • (C) आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए
  • (D) बिना दण्ड के कोई व्यवस्था नहीं चल सकती है

537. यदि मुझे किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना हो, तो मैं ?

  • (A) अंक देने में कड़ा रूख अपनाऊँगा
  • (B) सभी छात्रों को उत्तीर्ण कर दूंगा
  • (C) उदारतापूर्वक अंक दूंगा
  • (D) उत्तर के अनुरूप अंक दूंगा

ADVERTISEMENT

538. मेरी राय में आजकल के हालातों को देखते हुए वही व्यक्ति सफल हो सकता है ?

  • (A) जिसके सिद्धान्त लचीले हों
  • (B) जिसकी ऊँची पहुँच हो
  • (C) जिसके पास असीमित धन हो
  • (D) जिसे अपने विवेक पर पूरा भरोसा हो

539. आपके विचार में शिक्षा का प्रयोजन है

  • (A) उसे किसी व्यवसाय योग्य बनाना
  • (B) छात्र की मानसिक योग्यता का विकास
  • (C) छात्र को साक्षर बनाना
  • (D) उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना

540. आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहाँ चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है, छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना?

  • (A) रूढिवादिता का द्योतक है
  • (B) अनावश्यक है
  • (C) आवश्यक है
  • (D) असम्भव है

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook