CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

601. मेरी राय में प्रत्येक छात्र का प्रगति-पत्र उसके अभिभावक को अवश्य देना चाहिए, क्योंकि ?

  • (A) छात्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है
  • (B) इससे छात्रों में डर बना रहता है
  • (C) ट्युशन मिलने की संभावना रहती है
  • (D) अभिभावकों को बच्चों की प्रगति का पता चलता है

ADVERTISEMENT

602. शिक्षा में हो रहे ह्राश को रोकने के लिए आवश्यक है ?

  • (A) अध्यापकों की संख्या में वृद्धि
  • (B) शिक्षा पद्धति में सुधार की व्यवस्था
  • (C) बालकों के गृह कार्यं के प्रति अभिभावकों की जागरुकता
  • (D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण

603. अपने देश में बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में शिक्षा में गुणात्मक विकास के कार्यक्रम आपके विचार में?

  • (A) समय की बर्बादी है
  • (B) कक्षा-शिक्षण में बाधक हैं
  • (C) अव्यावहारिक हैं
  • (D) साहसपूर्ण प्रयास है

604. अध्यापक का महत्व समाज में कम होने का कारण है ?

  • (A) अध्यापकों का अधूरा विषय ज्ञान होना
  • (B) अध्यापक की कम आमदनी
  • (C) अध्यापकों की राजनीति में रुचि लेना
  • (D) अध्यापक का अपने पेशे से उदासीन होना

605. आपकी राय में अच्छे माता-पिता वे हैं जो अपने बच्चों को देते हैं ?

  • (A) उनकी आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं
  • (B) आवश्यकतानुसार धन और सुविधा
  • (C) नियमित रूप से अपना कुछ समय और स्नेह
  • (D) अच्छा भोजन और वस्त्र

606. आजकल लोग जितना श्रम करते हैं उससे अधिक पाना चाहते हैं, आपकी राय में यह?

  • (A) श्रम के प्रति उदासीनता है
  • (B) बढती हुई महंगाई का प्रतिफल है
  • (C) लोक जीवन में मूल्यों के ह्रास का परिचायक है
  • (D) आर्थिक प्रगति का द्योतक है

ADVERTISEMENT

607. सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप ?

  • (A) लोगों से फैसला करने को कहेंगे
  • (B) समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करेंगे
  • (C) डांट कर भगा देंगे
  • (D) परिस्थित को अनदेखा करके चले जाएंगे

608. समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदायित्व की भावना के विकास करने हेतु ?

  • (A) छात्रों को समाज में ऎसे लोगों के सम्पर्क में रखना चाहिए
  • (B) समय-समय पर भाषण देने चाहिए
  • (C) कक्षा में ऎसे लोगों के उदाहरण देने चाहिए
  • (D) उत्तरदायित्व के महत्व को बताना चाहिए

609. भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?

  • (A) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
  • (B) भाग्य में ऎसा ही लिखा था
  • (C) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई
  • (D) बिना असफलता के सफलता नहीं मिलती

610. आपकी राय में शिक्षा एक ?

  • (A) समाज सुधार का साधन है
  • (B) साक्षर बनाने का साधन है
  • (C) राष्ट्रीय कर्त्तव्य है
  • (D) व्यवसाय है

611. शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए ?

  • (A) अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखना
  • (B) शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करना
  • (C) केवल अर्थ संबंधी समस्याओं पर विचार करना
  • (D) शिक्षा और अन्य शिक्षकॊं की समस्याओं पर विचार करना

612. आज की बदलती परिस्थिति में सपुस्तक परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है, क्योंकि इसमें ?

  • (A) छात्र अनुशासित रहते हैं
  • (B) नकल का प्रश्न नहीं उठता
  • (C) पढना नहीं परता
  • (D) छात्रों की मानसिक सक्रियता बढती है

ADVERTISEMENT

613. आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है, आपके विचार में इसका मुख्य कारण है ?

  • (A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव
  • (B) शिक्षकों का कम वेतन
  • (C) विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की कमी
  • (D) विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी

614. प्राथमिक स्तर पर स्त्रियों के लिए शिक्षक का कार्य करना अच्छा है, क्योंकि ?

  • (A) वे बच्चों की देख रेख मां की तरह कर सकती है
  • (B) वे केवल छोटॆ बच्चों को ही पढा सकती है
  • (C) वे गाना गा सकती है
  • (D) उनकी आवाज मधुर होती है

615. अधिकांश विद्यालयों में आजकल पढाई, लिखाई का उचित वातावरण नहीं है, इसके लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?

  • (A) छात्रगण
  • (B) नेतागण
  • (C) अध्यापकगण
  • (D) उपयुक्त सभी

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook