CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

631. केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल की सर्वप्रथम स्थापना हुई ?

  • (A) 1925 में
  • (B) 1950 में
  • (C) 1920 में
  • (D) 1948 में

ADVERTISEMENT

632. जिन्दगी में जब आपको सफलता मिलती है तो आप क्या सोचते हैं?

  • (A) मेरे विरोधियों के व्यवधान उत्पन्न करने के बावजूद मुझे सफलता मिली
  • (B) मुझे कठिन मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई
  • (C) प्रभु की कृपा से मुझे सफलता प्राप्त हुई
  • (D) मुझे मेरी तकदीर की वजह से सफलता मिली

633. आपकी कक्षा में एक लड़का और एक लड़की को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है, आपकी प्रतिक्रिया होगी ?

  • (A) सह-शिक्षा को बन्द करना
  • (B) प्रधानाचार्य को सूचित करना
  • (C) संरक्षक को सूचित करना
  • (D) दोनों को बैठाकर समस्या का समाधान करना

634. मुझे अपनी सहेली पर तब क्रोध आता है जब वह ?

  • (A) मेरे साथ विद्यालय नहीं जाती है
  • (B) किसी निर्दोष को दोष देती है
  • (C) मेरी बात नहीं मानती है
  • (D) अपने स्वार्थ की बात करती है

635. विद्यालय विलम्ब से पहुँचने पर प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थिति पंजी पर निशाना लगा देने पर आप ?

  • (A) विलम्ब से आने वाली अन्य अध्यापिकाओं का उदाहरण प्रस्तुत करेंगी
  • (B) अपनी गलती स्वीकार कर लेंगी
  • (C) दूसरे दिन से समय से आने का प्रयास करेंगी
  • (D) प्रधानाचार्य से देर से आने की सफाई देंगी

636. प्राथमिक शिक्षा का प्रथम लक्ष्य है ?

  • (A) छात्रों के सर्वांगीण विकास की पृष्ठभूमि तैयार करना
  • (B) छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना
  • (C) छात्रों में राष्ट्रीय जागरूकता का संचार करना
  • (D) छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति आगाह कराना

ADVERTISEMENT

637. बेरोजगार उन्मूलन के लिए उत्तम योजना है ?

  • (A) बालकों को चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान करना
  • (B) बालकों को प्रारम्भिक शिक्षा के तत्पश्चात उनके पैतृक व्यवासायों का प्रशिक्षण प्रदान करना
  • (C) भारतीय विद्यालयों में व्यावसायिक पाठयक्रमों को लागू करना
  • (D) बालकों को उच्च शिक्षा में जाने से रोकना

638. पूर्व-प्राथमिक शालाओं में महिला-शिक्षकाओं की नियुक्ति इसलिए की जाती है, क्योंकि वे होती हैं ?

  • (A) अनुशाषनपूर्ण
  • (B) मातृत्व स्नेही
  • (C) मधुर सम्भाषण पूर्ण
  • (D) सौंदर्य पूर्ण

639. धार्मिकता का अर्थ है ?

  • (A) धार्मिक मन्दाधता में लिप्त रहना
  • (B) धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करना
  • (C) धार्मिक चिन्हों का प्रयोग करना
  • (D) सभी के कल्याण में रत रहना

640. मैं प्रायः अपने घनिष्ठ मित्रों में सम्मिलित करती हूं ?

  • (A) राजनीतिक पहुँच वाले सहयोगियों को
  • (B) परिश्रमी व्यक्तियों को
  • (C) प्रत्येक परिस्थितियों में सामंजस्य बनाए रखने वाले सहयोगियों को
  • (D) प्रधानाचार्य के चापलूसों को

641. एक विद्यार्थी के लिए किसी विषय़ को अच्छी प्रकार से समझने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है ?

  • (A) अध्यापक की विद्वता
  • (B) अध्यापक द्वारा कक्षा में दिए गए नोटस
  • (C) अध्यापक द्वारा विद्यार्थीयों के बीच दिए गए विषय पर कराया गया विचार-विमर्श
  • (D) अध्यापक द्वारा दी गई पाठय-सामग्री

642. निम्न में से कौन-सा दृश्य-श्रव्य (Visual-Audio) उपकरण है?

  • (A) रेडियो
  • (B) प्रोजेक्टर
  • (C) टेलीविजन
  • (D) टॆपरिकाॅर्डर

ADVERTISEMENT

643. छोटॆ बच्चों को पढाना मेरी प्राथमिकता इसलिए है, क्योंकि ?

  • (A) मुझे इसके लिए अतिरिक्त पढाना नहीं पड़ता
  • (B) मुझे उनके साथ खेलना पसन्द है
  • (C) उनको सॅंभालना आसान है
  • (D) उनके मूल्यों तथा दक्षताओंको विकसित करने का यही सर्वश्रेष्ठ समय है

644. आजकल अभिभावक अपने बच्चों पर उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए बहुत दबाब डालते हैं, क्योंकि ?

  • (A) समाजिक स्तर अच्छे ग्रेड पाने से ही बढता है
  • (B) वे अपने बच्चों के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं
  • (C) वे अपने बच्चों के भविष्य़ प्रति डरे रहते हैं
  • (D) दुनिया में प्रतिस्पर्धा प्रतिदिन बढती जा रही हैं

645. सबसे अच्छा विद्या अर्जन उसी कक्षा में होता है, जहाँ ?

  • (A) कोई निश्चित पाठयक्रम न हो
  • (B) हर बच्चे को खोज का बराबर अवसर मिले
  • (C) शिक्षक बच्चे को दंडित न करे
  • (D) परीक्षा का भय न हो

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook