CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

571. घर पर किसी अपरिचित मेहमान के आने पर मैं प्रायः ?

  • (A) उसकी कोई परवाह नहीं करती हूं
  • (B) उनका परिचय पूछती हूं
  • (C) घर के अन्दर चली जाती हूं
  • (D) घबरा जाती हूं

ADVERTISEMENT

572. मैं उनको मित्र बनाना पसन्द करती हूं जिनका शौक है ?

  • (A) पालतू जानवरों की देखभाल करना
  • (B) अभिनय करना
  • (C) रोज सिनेमा देखना
  • (D) गप-शप मारना

573. मैं अवकाश के क्षणॊं का उपयोग करना चाहूगीं?

  • (A) चित्रकारी करना/खाना बनाना/ अतिथि सत्कार
  • (B) बागवानी करना/घर की सजावट करना/पत्रिकाएं पढना
  • (C) लेखन/चुनाव प्रचार/फिल्म देखना
  • (D) संगीत सीखना/सोना/गपशप करना

574. पाठयक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाता है?

  • (A) शिक्षण विधियों का
  • (B) शिक्षा के उद्देश्यों को
  • (C) छात्रों को
  • (D) पाठयवस्तु को

575. समय चक्र (Time-Table) में विषयों के वितरण का क्या आधार होना चाहिए?

  • (A) विषयों की कठिनाई के आधार पर
  • (B) विद्यालय की सुविधानुसार
  • (C) छात्रों की रुचि के आधार पर
  • (D) कोई आधार नहीं होना चाहिए

576. 'तुलसी जग में दो बड़े दामोदर और दाम, दामोदर बैठे रहें दाम करे सब काम'- शिक्षा के क्षेत्र में भी यह युक्ति पूरी तरह से ?

  • (A) सत्य है
  • (B) असत्य है
  • (C) आंशिक रूप से सत्य है
  • (D) कटु सत्य है

ADVERTISEMENT

577. शिक्षक को अनुसंधान की ओर अपनी रुचि रखनी चाहिए, क्योंकि इससे ?

  • (A) शिक्षक सदैव अध्ययनशील रहता है
  • (B) शिक्षक के ज्ञान का विकास होता है
  • (C) शिक्षक अपने कार्य में व्यस्त रहता है
  • (D) उपरोक्त सभी कार्य संभव होते हैं

578. आपको कक्षा आठ का समय चक्र (Time-Table) बनाने के लिए कहा जाता है प्रयोगात्मक कार्य के लिए अधिक घण्टे देने के लिए आप प्रधानाचार्य को इस पक्ष में क्या दलील देंगी?

  • (A) प्रयोगात्मक कक्षा में अध्यापकों पर पढाने की जिम्मेदारी कम हो ज
  • (B) प्रयोगात्मक कक्षा में बच्चों को नया माहौल मिलता है
  • (C) इससे छात्रों को वह सब करके सीखने का अवसर मिलता है, जो वे कक्षा में पढते हैं
  • (D) प्रयोगात्मक कक्षा में बच्चों को खेलने के लिए काफी समय मिल जाता है

579. शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु ?

  • (A) कक्षा-शिक्षण नियमित रूप से होने की व्यवस्था की जाये
  • (B) विद्यालयों को और अधिक धन उपलब्ध कराया जाये
  • (C) सभी विद्यालयों को राजकीय विद्यालय बना दिया जाये
  • (D) प्रत्येक विद्यालय हेतु उपयुक्त भौतिक संसाधन उपलब्ध कराये जायें

580. शिक्षा में सुधार हेतु आपकी राय में महत्वपूर्ण है ?

  • (A) अभिभावकों की शिक्षा में रुचि सुनिश्चित करना
  • (B) विद्यालय में पठन-पाठन का वातावरण बनाना
  • (C) समाचार-पत्रों में व्यापक प्रचार करना
  • (D) सरकार पर जोर डालना

581. बच्चों को गृह कार्य देने का उद्देश्य होता है ?

  • (A) विद्यालय के नाम को उठाना
  • (B) उन्हें घर पर खेलने से रोकना
  • (C) उन्हें अध्ययन में नियमित बनाना
  • (D) उनके अभिभावकों को प्रभावित करना

582. आजकल छात्रों के मूल्यांकन हेतु विद्यालयों में निबन्धात्मक प्रश्नों के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है, क्योंकि इसमें ?

  • (A) ज्यादा पाठयक्रम कवर किया जा सकता है
  • (B) कम लिखना पड़ता है
  • (C) जांचना आसान होता है
  • (D) कागज कम खर्च होता है

ADVERTISEMENT

583. हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगार बढाने वाली प्रणाली है, क्योंकि ?

  • (A) शिक्षा व्यवसायोन्मुखी नहीं है
  • (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान ही दिया जा सकता है
  • (C) शिक्षा लार्ड मेकाले की नीतियों पर आधारित है
  • (D) उपरोक्त सभी

584. विद्यार्थीयों के सीखने की कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है ?

  • (A) कारणॊं को जानकर और उसके अनुसार योजना बनाकर
  • (B) अधिक सुविधाएं प्रदान करके
  • (C) अधिक अभ्यास कराकर
  • (D) अधिक समय देकर

585. बाल मनोविज्ञान का ज्ञान एक प्राथमिक शिक्षक के लिए आवश्यक है क्योंकि इससे ?

  • (A) बच्चों के व्यवहार को समझने में सहायता मिलती है
  • (B) बच्चों को अनुशासित करने में सहायता मिलती है
  • (C) परीक्षाफल में सुधार होता है
  • (D) बच्चों को प्रेरित करने में सुविधा होती है

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook