CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

556. लगातार असफल होने पर आप ?

  • (A) असफलता के कारणों को भूलने का प्रयास करती हैं
  • (B) उसे दुबारा करने का साहस नहीं कर पाती हैं
  • (C) असफलता के कारकों से बदलालेने का प्रयास करती हैं
  • (D) चुनौती के रूप में दुगुने उत्साह के साथ करती है

ADVERTISEMENT

557. परीक्षा समीप आने पर पाठयक्रम पूरा न होने की दशा में अध्यापक को चाहिए कि वह ?

  • (A) विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर पाठयक्रम पूरा कर दें
  • (B) छात्रों को कहे कि वह स्वयं पाठ्यक्रम पूरा कर लें
  • (C) कुछ चुने हुए प्रश्न हल करवा दें
  • (D) छात्रों को घर बुलाकर पाठयक्रम पूरा करें

558. आजकल समय का कुप्रभाव विद्यालयों पर पड़ने का डर है, उसे दूर करने हेतु आपका दृष्टिकोण होगा ?

  • (A) अन्य शिक्षकों की भांति
  • (B) आशावादी
  • (C) निराशावादी
  • (D) कोई मतलब नहीं

559. विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशालाओं में पर्याप्त उपकरण नहीं है ऎसे में आप छात्रों को ?

  • (A) जैसा हो उसी से काम निकालेंगे
  • (B) विज्ञान न पढने की सलाह देंगे
  • (C) छात्रों से अपनी व्यवस्था अपने आप करने को कहेंगे
  • (D) प्रधानाचार्या से कहेंगे कि बिना उपकरणॊं के पढाई संभव नहीं

560. विज्ञान के विकसित साधनों से शिक्षा में लाभ के स्थान पर हानि अधिक हुई है, इस कथन से आप ?

  • (A) असहमत है
  • (B) पूर्णतः सहमत है
  • (C) अंशतः सहमत है
  • (D) विज्ञान और शिक्षा का कोई मेल नहीं है

561. बच्चों में साहस की भावना विकसित करने हेतु शिक्षक को ?

  • (A) लड़ाई की ट्रेनिंग देनी चाहिए
  • (B) उपदेश देना चाहिए
  • (C) साहस की कहानियां सुनाना चाहिए
  • (D) कुछ नहीं करना चाहिए

ADVERTISEMENT

562. एक छात्र अपने पिता के गलत कर्मों के कारण कक्षा में हीन भावना से ग्रस्त है कक्षा में आप ?

  • (A) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे
  • (B) उससे उसके पिता के समाचार पूछते रहेंगे
  • (C) सामान्य छात्रों को उससे अलग रहने के लिए कहेंगे
  • (D) उसे गलत कार्यों से अलग रहने की प्रेरणा देंगे

563. एक शिक्षक के पास बच्चों के सभी स्तर के अभिभावक आते हैं जो अपने बच्चों की प्रगति सुनकर प्रसन्न होते हैं उनकी संतुष्टि के लिए आप ?

  • (A) गुणॊं के साथ कमियां भी बताएंगे
  • (B) बच्चों को होशियार बताएंगे
  • (C) बच्चों की तुलना होशियार व्यक्तियों से करेंगे
  • (D) कहेंगे की आप बहुत भाग्यशाली है

564. कक्षा में कुछ छात्र उद्दण्ड हैं जो सही छात्रों को पढने में बाधा उत्पन्न करते हैं, आप सोचते हैं कि ?

  • (A) उद्दण्ड छात्रो से मेल जोल बढाएगें
  • (B) इस परिस्थिति की अनदेखी किया जाए
  • (C) उद्दण्ड छात्रों को हर कीमत पर दबाया जाए
  • (D) पढने वाले छात्रों को उनसे लड़ने के लिए प्रेरित किया जाए

565. छात्रों की विद्यालय में नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए ?

  • (A) अभिभावकों की नियमित बैठक बुलाई जाए
  • (B) विद्यालय को एक आनन्द का स्थान बनाया जाये
  • (C) छात्रों को अधिक गृहकार्य दिया जाए
  • (D) छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार कार्य करने की छूट दे दी जाये

566. आजकल छोटे-छोटे बच्चों पर पुस्तकों का बोझ अधिक होता है, इसके हानिकारक होने के सम्बन्ध में आपकी राय है ?

  • (A) छात्रों के कंधों के हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता है
  • (B) छात्र प्रत्येक पुस्तक का अध्ययन नहीं कर सकता
  • (C) पुस्तकों के अनावश्यक भार से बच्चों के मस्तिष्क का विकास अवरुद्ध होता है
  • (D) छात्र में अध्ययन के प्रति अरुचि पैदा हो जाती है

567. मुझे बहुत परेशानी होती है जब मुझसे कहा जाता है ?

  • (A) बिना तर्क दूसरे की बात स्वीकार करने को
  • (B) छुट्टी के दिन पढने को
  • (C) किसी विषय पर बोलने को
  • (D) नये विषय की तैयारी करने को

ADVERTISEMENT

568. अकेले बस में यात्रा करते समय मुझे घबराहट होती है ?

  • (A) अनिश्चित
  • (B) प्रायः
  • (C) कभी नहीं
  • (D) कभी-कभी

569. येन किस देश की मुद्रा है ?

  • (A) यूगोस्लाविया
  • (B) थाईलैंड
  • (C) जापान
  • (D) मेक्सिको

570. किसी अपरिचित के साथ बात करते समय मुझे घबराहट होती है ?

  • (A) प्रायः
  • (B) कभी नहीं
  • (C) कभी-कभी
  • (D) स्वाभाविक है

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook