Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
796. इको.सिस्टम शब्द का प्रयोग इनमें से किसने किया था ?
- (A) पेंक
- (B) ए. जी टेंसले
- (C) पि. स्तरहलर
- (D) वि. लाल
ADVERTISEMENT
797. इनमें से नृत्यों में गुजरात से संबंध रखने वाला नृत्य कौन सा है ?
- (A) कुचीपुड़ी
- (B) बॉस नृत्य
- (C) बिदेशिया
- (D) डांडिया
798. इनमें से कौन से भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल में ही अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) सेवा का शुभारंभ किया है ?
- (A) बीएसएनएल (BSNL)
- (B) भारती एयरटेल
- (C) वोडाफोन
- (D) आइडिया सेल्युलर
799. भारत और कौन से देश के बीच “सूर्य किरण” एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है ?
- (A) श्रीलंका
- (B) नेपाल
- (C) बांग्लादेश
- (D) भूटान
800. TaxiforSure इनमें से किसके द्वारा अधिग्रहित किया गया है ?
- (A) उबर इण्डीया
- (B) ओला कैब्स
- (C) मेरु कैब्स
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
801. ग्रांड ट्रंक रोड किसने तैयार करवाया था ?
- (A) जहाँगीर
- (B) शाहजहाँ
- (C) शेरशाह
- (D) अकबर
ADVERTISEMENT
802. इनमें से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण उत्पन्न होता है ?
- (A) नाभिकीय ऊर्जा
- (B) सौर ऊर्जा
- (C) जलीय ऊर्जा
- (D) तापीय ऊर्जा
803. किस दिन ‘आतंकवाद विरोध दिवस’ मनाया जाता है ?
- (A) 24 मई
- (B) 28 मई
- (C) 12 मई
- (D) 21 मई
804. किस दिन ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ मनाया जाता है ?
- (A) 7 दिसम्बर
- (B) 7 फरवरी
- (C) 7 अप्रैल
- (D) 7 सितम्बर
805. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज इनमें से किन के द्वारा की गई थी ?
- (A) डचों द्वारा
- (B) पुर्तगालियों द्वारा
- (C) फ्रांसीसी द्वारा
- (D) अंग्रेजों द्वारा
806. भारत के अंदर डाकघरों की संख्या लगभग कितनी है ?
- (A) 1.5 लाख
- (B) 1.9 लाख
- (C) 1.2 लाख
- (D) 1.7 लाख
807. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा कौन से साल में दिया था ?
- (A) 1943 में
- (B) 1944 में
- (C) 1945 में
- (D) 1942 में
ADVERTISEMENT
808. सूर्य के चारों तरफ एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है ?
- (A) वृहस्पति
- (B) शुक्र
- (C) पृथ्वी
- (D) मंगल
809. मलेशिया में दिवाली के बाद हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है ?
- (A) थाईपुसाम
- (B) बिहू
- (C) होली
- (D) पोंगल
810. स्त्री -पुरुष में लिंग के आधार पर भेद न किए जाने को इनमें से क्या कहा जाता है ?
- (A) स्त्रियों के प्रति उदासीनता
- (B) जेंडर सबेदनशीलता
- (C) भेदभाव न करना
- (D) कोई नहीं इनमें से
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook