UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
526. वाराणसी घराने की गायकी का जनक किसे माना जाता है?
- (A) हुसैन खां
- (B) वाजिद अली शाह
- (C) पं. बड़े रामदास जी मिश्र
- (D) पं. राम सहाय
ADVERTISEMENT
527. उत्तर प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शहनाई वादक का नाम बताइए।
- (A) कामता प्रसाद
- (B) उस्ताद हुसैन शर्की
- (C) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
- (D) पं. रामजी मिश्र
528. उत्तर प्रदेश के पं. रविशंकर निम्नलिखित में से किससे संबंधित थे?
- (A) सारंगी वादन
- (B) सितार वादन
- (C) तबला वादन
- (D) शहनाई वादन
529. सन् 1919 में ब्रिटिश शासनकाल में उत्तर प्रदेश के शासक को किस नाम से जाना जाता था?
- (A) गवर्नर
- (B) वायसराय
- (C) लार्ड
- (D) गवर्नर जनरल
530. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत-प्रसिद्ध कुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
- (A) प्रति छठे वर्ष
- (B) प्रति बारहवें वर्ष
- (C) प्रति दसवें वर्ष
- (D) प्रति चौथे वर्ष
531. उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध अर्द्धकुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
- (A) प्रति दूसरे वर्ष
- (B) प्रति बारहवें वर्ष
- (C) प्रति आठवें वर्ष
- (D) प्रति छठे वर्ष
ADVERTISEMENT
532. 'विदुर का टिला' नामक स्थान उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) मथुरा
- (B) इलाहाबाद
- (C) गोकुल
- (D) हस्तिनापुर
533. प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल हस्तिनापुर, उत्तर प्रदेश के किस जिले के अन्तर्गत आता है?
- (A) आगरा जिला
- (B) मेरठ जिला
- (C) बिजनौर जिला
- (D) सहारनपुर जिला
534. प्रसिद्ध आनन्द भवन उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
- (A) लखनऊ
- (B) मेरठ
- (C) आगरा
- (D) इलाहाबाद
535. संकिता उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
- (A) बागपत
- (B) मेरठ
- (C) फर्रुखाबाद
- (D) वाराणसी
536. विश्व-प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
- (A) आगरा
- (B) मथुरा
- (C) लखनऊ
- (D) फतेहपुर सीकरी
537. एतमादुद्दौला का मकबरा उत्तर प्रदेश के किस नगर के समीप स्थित है?
- (A) अलीगढ
- (B) आगरा
- (C) मेरठ
- (D) इलाहाबाद
ADVERTISEMENT
538. प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) फतेहपुर सीकरी
- (B) आगरा
- (C) अलीगढ
- (D) मेरठ
539. शेख अलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) अलीगढ
- (B) मेरठ
- (C) फतेहपुर सीकरी
- (D) लखनऊ
540. 'बिठुर' नामक तीर्थस्थल उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
- (A) सहारनपुर में
- (B) आगरा में
- (C) कानपुर में
- (D) झांसी में
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook