MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question
मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP
301. एकमात्र ऎसे स्थान का नाम बताइए जहां बौद्धकालीन शिल्प कला के सभी नमूने विद्यमान हैं?
- (A) सांची
- (B) असीरगढ
- (C) मुक्तागिरि
- (D) खजुराहो
ADVERTISEMENT
302. मध्य प्रदेश में 'पर्यटकों का स्वर्ग' किस स्थान को कहा जाता है?
- (A) खजुराहो
- (B) ग्वालियर
- (C) सांची
- (D) पंचमढी (होशंगाबाद)
303. अदभुत शिल्प कला के लिए विख्यात खजुराहो किस जिले में स्थित है?
- (A) टीकमगढ
- (B) छतरपुर
- (C) सतना
- (D) शिवपुरी
304. मध्य प्रदेश में वह कौन सा पर्यटन स्थल है, जहां पहाड़ी से सूर्यास्त का दृश्य अति मनोहारी दिखता है?
- (A) सनसेट पॉइंट (मांडवगढ)
- (B) अमरकंटक (मैकाल की पहाड़ियों में)
- (C) धूपगढ (पंचमढी)
- (D) उपयुक्त सभी
305. शारदा देवी, आल्हा-ऊदल तथा संगीतज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खां की नगरी निम्नलिखित में से कौन सी है?
- (A) बैहर
- (B) ग्वालियर
- (C) नरवर
- (D) मैहर
306. हेलियोडोरस का प्रसिद्ध स्तंभ कहां स्थित है?
- (A) बेगमगंज में
- (B) नसरुल्लागंज में
- (C) देवास में
- (D) विदिशा में
ADVERTISEMENT
307. सन् 1833 में रामगढ के किस राजा ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया?
- (A) कमला सिंह
- (B) देवनाथ सिंह
- (C) रामबदन सिंह
- (D) कामता सिंह
308. महू में सैनिकों का विद्रोह कब भड़का था?
- (A) 11 अप्रैल, 1857
- (B) 1 जुलाई, 1857
- (C) 1 जून, 1857
- (D) 12 मई, 1857
309. सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
- (A) छतरपुर
- (B) शिवपुरी
- (C) जैतिया
- (D) खैरी
310. सन् 1930 में बैतूल जिले में घोड़ाडोगरी क्षेत्र में 'जंगल सत्याग्रह' का नेतृत्व किसने किया था?
- (A) मास्टर बाल सिंह
- (B) गंजन सिंह कोरकू
- (C) भवानी प्रसाद तिवारी
- (D) स्वामी इसनानंद
311. रतलाम में 'स्त्री सेवा दल' की स्थापना कब की गई?
- (A) सन् 1942 में
- (B) सन् 1935 में
- (C) सन् 1931 में
- (D) सन् 1941 में
312. ग्वालियर रियासत का 'भारत छोड़ो आन्दोलन' कहां से प्रारम्भ हुआ था?
- (A) विदिशा
- (B) भिण्ड
- (C) शिवपुरी
- (D) मुरैना
ADVERTISEMENT
313. मध्य प्रदेश में नमक बनाकर 'नमक सत्याग्रह' किसने शुरू किया?
- (A) सुभाष चन्द्र सिंह
- (B) दुर्गा शंकर मेहता
- (C) उमर शंकर सिंह
- (D) गौरी शंकर सिंह
314. गांधी जी ने 'अवज्ञा आन्दोलन' की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस स्थान से और कब की थी?
- (A) 1941 ई. (विदिशा)
- (B) 1940 ई. (इन्दौर)
- (C) 1939 ई. (जबलपुर)
- (D) 1938 ई. (उज्जैन)
315. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का मुख्यालय कहां है?
- (A) ग्वालियर
- (B) भोपाल
- (C) जबलपुर
- (D) इन्दौर
Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz
मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook