MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

316. 'अंजुमन खुद्दामे वतन' की स्थापना किसने की थी?

  • (A) शाकिर अली खां
  • (B) मौलाना तर्जी मशरिकी
  • (C) A और B दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

317. निम्नलिखित में से किस स्थान पर तापीय बिजली उत्पन्न नहीं की जाती है?

  • (A) सतपुड़ा विद्युत केन्द्र
  • (B) चांदनी विद्युत केन्द्र
  • (C) जबलपुर विद्युत केन्द्र
  • (D) बरगी विद्युत केन्द्र

318. प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

  • (A) विद्युत उत्पादन बढाना
  • (B) कृषि को सुदृढ बनाना
  • (C) सिंचाई को बढावा देना
  • (D) उद्योगों को बढावा देना

319. मध्य प्रदेश का प्रमुख समाचार पत्र 'ग्वालियर अखबार' किस भाषा में प्रकाशित होता थ्जा तथा इसका प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था?

  • (A) संस्कृत में सन् 1960 में
  • (B) हिन्दी में सन् 1832 में
  • (C) फारसी में सन् 1851 में
  • (D) उर्दू में सन् 1840 में

320. मध्य प्रदेश के महान् कवि तथा स्ततंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी कौन सा समाचार पत्र निकालते थे?

  • (A) कर्मवीर
  • (B) गणशक्ति
  • (C) लोकलहर
  • (D) उद्भावना

321. मध्य प्रदेश का 'इकबाल सम्मान' किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?

  • (A) ललित कलाओं के क्षेत्र में
  • (B) उर्दू में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
  • (C) हिन्दी साहित्य में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
  • (D) सांस्कृतिक विकास में योगदान के लिए

ADVERTISEMENT

322. समाजसेवा हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?

  • (A) श्री रविशंकर शुक्ल पुरस्कार
  • (B) इन्दिरा गांधी पुरस्कार
  • (C) सरिता शर्मा पुरस्कार
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

323. पत्रकारिता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?

  • (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
  • (B) यमुना सिंह पुरस्कार
  • (C) नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
  • (D) कामता सिंह स्मृति पुरस्कार

324. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं हेतु निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार नहीं दिया जाता है?

  • (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
  • (B) पद्मलाल पन्नालाल बख्शी पुरस्कार
  • (C) वीरसिंह देव पुरस्कार
  • (D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार

325. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संगीत में कौन सी फेलोशिप दी जाती है?

  • (A) उस्ताद दया शंकर सिंह फेलोशिप
  • (B) उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
  • (C) उस्ताद मुनीर खां फेलोशिप
  • (D) उपयुक्त सभी

326. मध्य प्रदेश में पंचायती राज कब शुरू हुआ?

  • (A) 14 नवम्बर, 1981 को
  • (B) 2 अक्टूबर,1985 को
  • (C) 2 अक्टूबर 1983 को
  • (D) 14 नवम्बर, 1979 को

327. आंगनवाड़ी योजना का चयन किसके द्वारा किया जाता है?

  • (A) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
  • (B) ग्राम पंचायतों द्वारा
  • (C) नगरपालिकाओं द्वारा
  • (D) नगर निगमों द्वारा

ADVERTISEMENT

328. मध्य प्रदेश में अनाथ बच्चों हेतु बनाए गए अनाथालयों का निम्नलिखित में से क्या नाम है?

  • (A) बेसहारा बच्चों का सेवा आश्रम
  • (B) अनाथ संघ
  • (C) मातृ कुटीर
  • (D) उपयुक्त सभी

329. 'इत्रदार महल' कहां स्थित है?

  • (A) अजयगढ किले में
  • (B) ग्वालियर दुर्ग में
  • (C) कालिंजर दुर्ग में
  • (D) रायसेन दुर्ग में

330. 'अशर्फी महल' में स्थित मस्जिद किस नमूने पर बनी है?

  • (A) दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के नमूने पर
  • (B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
  • (C) लाहौर की मस्जिद के नमूने पर
  • (D) दिल्ली की जामा मस्जिद के नमूने पर

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook