MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

361. मध्य प्रदेश में कितने मिलियन एकड़ फीट भू-जल की उपलब्धता आंकी गई है?

  • (A) 20 मिलियन
  • (B) 24 मिलियन
  • (C) 26 मिलियन
  • (D) 28 मिलियन

ADVERTISEMENT

362. मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है?

  • (A) नर्मदा नदी
  • (B) सोन नदी
  • (C) केन नदी
  • (D) उपयुक्त सभी में

363. मध्य प्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?

  • (A) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
  • (B) बांधों का डीजाइन बनाना
  • (C) जलाशयों के रख-रखाव की योजना बनाना
  • (D) उपयुक्त सभी

364. 'मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

  • (A) 2 अक्टुबर,1972
  • (B) 21 मार्च, 1969
  • (C) 26 जनवरी, 1956
  • (D) 12 फवरी, 1962

365. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत और मध्य प्रदेश का औसत घनत्व क्रमशः 382 और 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। औसत घनत्व की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में क्या स्थान क्या स्थान है?

  • (A) दसवां
  • (B) बारहवां
  • (C) तेरहवां
  • (D) तेइसवां

366. मध्य प्रदेश के किस शहर में अखिल भारतीय स्तर का फुटबाल टूर्नामेंट 'नई दुनिया ट्राफी' का आयोजन हर वर्ष किया जाता है?

  • (A) इन्दौर
  • (B) भोपाल
  • (C) ग्वालियर
  • (D) जबलपुर

ADVERTISEMENT

367. मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत किन उद्योगों को 'थर्स्ट सेक्टर' श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?

  • (A) पेट्रोकेमिकल्स प्रसंस्करित खाद्य
  • (B) आटोमोबाईल्स
  • (C) इलेक्ट्रानिक्स
  • (D) उपयुक्त सभी

368. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?

  • (A) 6 अक्टूबर, 1983
  • (B) 4 अगस्त, 1970
  • (C) 30 अप्रैल, 1977
  • (D) 17 फरवरी, 1980

369. लोकसभा में मध्य प्रदेश के 29 प्रतिनिधि हैं। राज्य सभा में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों की संख्या कितनी है?

  • (A) 11
  • (B) 12
  • (C) 13
  • (D) 14

370. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?

  • (A) मेलसा-विदिशा
  • (B) दशपुर -मन्दसौर
  • (C) गोपाचल-ग्वालियर
  • (D) महिष्मती-मंडला

371. मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बत्तीस पहाड़ियों से घिरा हुआ है?

  • (A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) फासिल राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) माधव राष्ट्रीय उद्यान

372. मध्य प्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना कौन-सी है?

  • (A) चोरल सिंचाई परियोजना
  • (B) काली सरार सिंचाई परियोजना
  • (C) देजला-देवड़ा सिंचाई परियोजना
  • (D) सिंहपुर बैराज परियोजना

ADVERTISEMENT

373. मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?

  • (A) सांची
  • (B) ओंकारेश्वर
  • (C) चित्रकूट
  • (D) उज्जैन

374. मध्य प्रदेश की सीमा कितने प्रदेशों के साथ जुड़ी हुई है?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 9

375. इन्दौर में स्थित लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र ने वर्ष 1986 से कार्य करना शुरू किया। यह एशिया का पहला और विश्व का. लेसर किरण परमाणू ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र है?

  • (A) दूसरा
  • (B) तीसरा
  • (C) चौथा
  • (D) पांचवां

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook