MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

286. मध्य प्रदेश में सार्वजनिक उद्योगों को वित्तीय सहायता देने तथा नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने का कार्य कौन सी संस्था करती है?

  • (A) मध्य प्रदेश सरकारी उद्योग विकास केन्द्र
  • (B) मध्य प्रदेश उद्योग विकास सहायता केन्द्र
  • (C) मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

287. रक्षा उत्पादन (युद्ध उपकरण व अस्त्र-शस्त्र) कारखाना किस शहर मे है ?

  • (A) नीमच
  • (B) लोहंडीगुडा
  • (C) जबलपुर
  • (D) महू

288. देश का सबसे बड़ा बायोगैस संयंत्र मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

  • (A) टेकारी (जबलपुर के समीप)
  • (B) भदभदा (भोपाल के समीप)
  • (C) मऊगंज (रीवा के समीप)
  • (D) पनचानपुर (खंडवा के समीप)

289. मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर निम्नलिखित में से कौन सा स्टेशन नहीं पड़ता है?

  • (A) मनमाड
  • (B) जबलपुर
  • (C) बीना
  • (D) खंडवा

290. मध्य प्रदेश में 'बुक बैंक योजना' का मुख्य कार्य क्या है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) इन्दौर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) रीवा

291. मध्य प्रदेश में क्रिकेट हेतु किस क्लब या संगठन की स्थापना सबसे पहले की गई?

  • (A) के.बी. कल्ब
  • (B) त्रिभुवन कल्ब
  • (C) गणेश कल्ब
  • (D) पारसी कल्ब

ADVERTISEMENT

292. मध्य प्रदेश में आय के निम्नलिखित साधनों में से कौन सा साधन पंचायतों से संबंधित नहीं है?

  • (A) पशु पंजीयन
  • (B) राजस्व वसूली
  • (C) बाजार शुल्क
  • (D) प्रकाश कर

293. भारतीय आरक्षी सेवा (मध्य प्रदेश सेवा संवर्ग) की प्रथम महिला अधिकारी कौन है?

  • (A) श्रीमती किरण जैन
  • (B) श्रीमति सुरेन्द्र दीवान
  • (C) सुश्री आशा गोपाल
  • (D) सुश्री अंजू बघेल

294. निम्नलिखित में से प्राचीन गुफाओं वाले पर्यटन का स्थान कौन सा नहीं है?

  • (A) मांडू
  • (B) बाघ गुफाएं
  • (C) उदयगिरि
  • (D) कंवरा गुफाएं

295. मध्य प्रदेश में अजन्ता के समान गुफाएं कौन सी हैं?

  • (A) भर्तृहरि गुफाएं
  • (B) बाघ गुफाएं
  • (C) कंवरा गुफाएं
  • (D) जोगीमारा गुफाएं

296. शाहजहां के बड़े लड़के दारा ने अपने भाई औरंगजेब केव साथ लड़ाई में पराजित हो, निम्नलिखित में से किस किले में आश्रय लिया था?

  • (A) रायसेन का किला
  • (B) ओरछा का किला
  • (C) धार का किला
  • (D) गिन्नौरगढ का किला

297. बांधवगढ का किला कहां है?

  • (A) इटारसी-भुसावल रेलमार्ग पर
  • (B) कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
  • (C) झांसी-मानिकपुर रेलमार्ग पर
  • (D) बीना-कोटा रेलमार्ग पर

ADVERTISEMENT

298. निम्नलिखित में से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है?

  • (A) मुक्तगिरि
  • (B) सांची
  • (C) चित्रकूट
  • (D) अमरकंटक

299. 'महिष्मती' नामक प्राचीन तीर्थस्थल अब किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) शिवनगर
  • (B) महेश्वर
  • (C) बनिया
  • (D) राजपुर

300. जहांगीर ने अपने विश्राम के लिए एक सुंदर महल मध्य प्रदेश में बनवाया था। वह कहां स्थित है?

  • (A) रायसेन
  • (B) अजयगढ
  • (C) शिवपुरी
  • (D) असीरगढ

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook