MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

346. निम्नलिखित में से किस स्थान के निकट (लगभग 2 किमी. दूर) दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?

  • (A) अमरकंटक
  • (B) महू
  • (C) छिंदवाड़ा
  • (D) ग्वालियर

ADVERTISEMENT

347. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है?

  • (A) आलोचना
  • (B) कविता
  • (C) समाज विज्ञान
  • (D) उपन्यास

348. मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?

  • (A) मार्च, 1988
  • (B) अगस्त, 1986
  • (C) नवम्बर, 1986
  • (D) जनवरी, 1987

349. नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा स्थान नहीं शामिल है?

  • (A) होशंगाबाद
  • (B) अमरकंटक
  • (C) महेश्वर
  • (D) ओंकारेश्वर

350. नर्मदा की 41 सहायक नदियां हैं। इन सभी नदियों का जल किसमें गिरता है?

  • (A) मन्तार की खाड़ी
  • (B) बंगाल की खाड़ी
  • (C) खम्भात की खाड़ी
  • (D) कच्छ की खाड़ी

351. मध्य प्रदेश प्रशासन सुगम संगीत के क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार /सम्मान प्रदान करता है?

  • (A) तुलसी सम्मान
  • (B) कालिदास सम्मान
  • (C) इकबाल सम्मान
  • (D) लता मंगेशकर सम्मान

ADVERTISEMENT

352. राज्य मे ऋतु वेधशाला किस नगर में स्थित है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) इन्दौर
  • (D) उज्जैन

353. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। उच्च न्यायालय की खंडपीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?

  • (A) उज्जैन
  • (B) इन्दौर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) इन्दौर ग्वालियर दोनों में

354. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित राज्यपालों में से किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?

  • (A) श्रीमती सरला ग्रोवर
  • (B) डा. वी. पट्टाभि सीतारमैया
  • (C) श्री के.सी. रेड्डी
  • (D) श्री एन. एन. वाञ्चू

355. मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने व उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक 'रोजगार व निर्माण' का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था?

  • (A) 1984
  • (B) 1985
  • (C) 1986
  • (D) 1987

356. मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों व उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?

  • (A) नवीन दुनिया - जबलपुर
  • (B) नई दुनिया - इन्दौर
  • (C) एम. पी. क्रानिकल - भोपाल
  • (D) हिन्दी हेराल्ड - उज्जैन

357. मध्य प्रदेश में चल रही सिंचाई परियोजना व नदियों के युग्मों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?

  • (A) बाण सागर परियोजना - सोन नदी
  • (B) माही परियोजना - सिन्धु नदी
  • (C) सम्राट अशोक सागर -हलाली नदी
  • (D) राजघाट परियोजना - बेतवा नदी

ADVERTISEMENT

358. मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना व उनसे सम्बन्धित जिलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?

  • (A) पेंच परियोजना-छिंदवाड़ा
  • (B) थांवर परियोजना-मण्डला
  • (C) कोलार परियोजना-सतना
  • (D) कोलार परियोजना-सीहोर

359. मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी विकास परियोजना में निम्न में से कौन सी परियोजना शामिल नहीं हैं ?

  • (A) महेश्वर सागर परियोजना
  • (B) इन्दिरा सागर परियोजना
  • (C) ओंखारेश्वर परियोजना
  • (D) रविशंकर सागर परियोजना

360. भोपाल गैस कांड किस तिथि को हुआ था?

  • (A) 2 दिसम्बर, 1984
  • (B) 4 नवम्बर, 1984
  • (C) 31 अक्टूबर, 1984
  • (D) 3 दिसम्बर, 1984

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook