MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

241. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौनसी प्रतियोगिता क्रिकेट से सम्बन्धित है?

  • (A) यश कप
  • (B) एम.पी. जैन कप
  • (C) राधेश्याम अमरबाल कप
  • (D) देवी शील्ड प्रतियोगिता

ADVERTISEMENT

242. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगिता बैडमिंटन से सम्बन्धित नहीं है?

  • (A) रजनी शर्मा कप
  • (B) गुलाब राम चड्ढा कप
  • (C) राजेन्द्र सिंह कप
  • (D) मास्टर खांडॆकर चैलेंज शील्ड

243. मध्य प्रदेश के प्रति हजार वर्ग किमी. क्षेत्र में औसतन कितना रेलमार्ग है?

  • (A) 22 प्रतिशत
  • (B) 12.9 प्रतिशत
  • (C) 20 प्रतिशत
  • (D) 11 प्रतिशत

244. मध्य प्रदेश में यातायात के साधन किस प्राकृतिक क्षेत्र में अधिक हैं?

  • (A) रीवा-पन्ना पठार
  • (B) सतपुड़ा-मालवा श्रेणी
  • (C) बुंदेलखण्ड का पठार
  • (D) मालवा का पठार

245. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक भाग में खजुराहो स्थित है?

  • (A) नर्मदा का कछार
  • (B) रीवा-पन्ना पठार
  • (C) विंध्य पर्वत श्रेणियां
  • (D) बुंदेलखंड का पठार

246. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में गर्मियों में बहुत गर्मी तथा सर्दियों में बहुत ठंड पड़ती है?

  • (A) नर्मदा-सोन घाटी
  • (B) मध्य भारत का पठार
  • (C) बुंदेलखण्ड का पठार
  • (D) रीवा-पन्ना पठार

ADVERTISEMENT

247. मालवा के पठार की नदियां निम्नलिखित में से कौन-कौन सी हैं?

  • (A) कुंवारी नदी, महानदी, तवा
  • (B) बेतवा, बैनगंगा, धसान
  • (C) केन, महानदी, सोन
  • (D) क्षिप्रा, चंबल, काली सिंध

248. विंध्य शैल समूह के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र आता है?

  • (A) बघेलखंड का पठार
  • (B) मालवा का पठार
  • (C) मध्य भारत का पठार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

249. न अधिक गर्मी, न अधिक ठंड और न अधिक वर्षा वाला क्षेत्र मध्य प्रदेश में कौन सा है?

  • (A) नर्मदा-सोन घाटी
  • (B) मालवा का पठार
  • (C) बुंदेलखण्ड का पठार
  • (D) बघेलखंड का पठार

250. बारना नदी की नहरों से किस जिले में सिंचाई की जाती है?

  • (A) सीहोर
  • (B) रायसेन
  • (C) दमोह
  • (D) भोपाल

251. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार - इन तीनों राज्यों की संयुक्त परियोजना किस बांध पर आधारित है?

  • (A) कर्मनाशा नदी के बैतूल बांध पर
  • (B) सोन नदी के बाणसागर बांध पर
  • (C) रिहन्द नदी के रिहन्द बांध पर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

252. मध्य प्रदेश में गेंहू की पैदावार किन क्षेत्रों में अधिकतम होती है?

  • (A) दक्षिणी क्षेत्र
  • (B) उत्तरी तथा पश्चिमी क्षेत्र
  • (C) बघेलखंड का पठार क्षेत्र
  • (D) मध्य क्षेत्र

ADVERTISEMENT

253. महू में सैनिक विदौह कब भड़का था?

  • (A) 1 अगस्त, 1857
  • (B) 1 जुलाई, 1857
  • (C) 18 जुलाई,1857
  • (D) 28 जुलाई, 1957

254. तंदुला एवं सुखा नदियों के संगम पर दो बांध बनाकर निकाली गई नहर का नाम क्या है?

  • (A) राजपुर नहर
  • (B) तंदुला नहर
  • (C) शिवनगर नहर
  • (D) टेकारी नहर

255. बेतवा घाटी विकास योजना के अंतर्गत निकाली गई नहर का क्या नाम है?

  • (A) लंगटपुर नहर
  • (B) हलाली नहर
  • (C) सिंगापुर नहर
  • (D) पनचानपुर नहर

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook