MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

331. द्रोणाचार्य पुरस्कार किन व्यक्तियों को दिए जाते हैं?

  • (A) प्रशिक्षक
  • (B) योग विशेषज्ञ
  • (C) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
  • (D) कुश्तीबाज

ADVERTISEMENT

332. निम्न में से कौन सी नदी यमुना में नहीं मिलती है?

  • (A) चम्बल
  • (B) बेतवा
  • (C) सोन
  • (D) काली सिंधु

333. 'जंगल सत्याग्रह' किन लोगों ने चलाया था?

  • (A) अंग्रेजों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के जमींदारों ने
  • (B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
  • (C) झाबुआ जिले के आदिवासियों ने
  • (D) ग्वालियर रियासत के सैनिकों ने

334. कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश में कहां-कहां पाई जाती है?

  • (A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
  • (B) जबलपुर, सागर, रीवा, सीधी
  • (C) सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ
  • (D) शहडोल, रायसेन, मुरैना, मण्डला

335. मध्य प्रदेश में सातवां पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय का प्रावधान किस मद के लिए किया गया था?

  • (A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
  • (B) वन विकास एवं संरक्षण
  • (C) उद्योगों का विकास
  • (D) शिक्षा एवं युवक कल्याण

336. मध्य प्रदेश में भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत निवास करते हैं?

  • (A) 4.82
  • (B) 5.99
  • (C) 6.35
  • (D) 6.88

ADVERTISEMENT

337. मध्य प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व क्या है?

  • (A) 100
  • (B) 174
  • (C) 149
  • (D) 236

338. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?

  • (A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
  • (B) कृष्णमृगों हेतु
  • (C) पक्षियों हेतु
  • (D) शेरों हेतु

339. भारत के प्रथम 'पर्यटन नगर' का निर्माण प्रदेश में कहां किया गया है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) भोपाल
  • (C) खण्डवा
  • (D) शिवपुरी

340. मध्य प्रदेश का सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रथम टी. वी. किस ग्राम में लगाया गया है?

  • (A) गांधीपुर (इन्दौर)
  • (B) मण्डलपुर (भोपाल)
  • (C) कस्तूरबा (इन्दौर)
  • (D) रूपगढी (ग्वालियर)

341. इन्दौर में स्थापित किस जाने वाले भाभा परमाणु केन्द्र के प्रथम औद्यौगिक केन्द्र का क्या नाम है?

  • (A) टाइगर
  • (B) प्रोग्रेस
  • (C) लाइफ
  • (D) कैट

342. मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटॊं की कुल संख्या कितनी है?

  • (A) 220
  • (B) 230
  • (C) 300
  • (D) 400

ADVERTISEMENT

343. मध्य प्रदेश में वह कौन सा स्थान है जहां जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?

  • (A) अमरकंटक
  • (B) ओंकारेश्वर
  • (C) चित्रकूट
  • (D) महेश्वर

344. मध्य प्रदेश में बाघ की गुफाएं किस स्थान के समीप हैं?

  • (A) रायसेन
  • (B) विदिशा
  • (C) धार
  • (D) राजगढ

345. मालवा का पठार मध्य प्रदेश में कहां है?

  • (A) मध्य भाग
  • (B) दक्षिणी-पूर्वी भाग
  • (C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (D) पूर्वी-उत्तरी भाग

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook