MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

226. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौनसा सम्मिलित नहीं किया जा सकता है?

  • (A) तुलसी सम्मान
  • (B) कालिदास सम्मान
  • (C) तानसेन सम्मान
  • (D) आर्यभट्ट सम्मान

ADVERTISEMENT

227. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय का अवसर मिला था?

  • (A) माखन लाल चतुर्वेदी
  • (B) द्वारिका प्रसाद मिश्र
  • (C) बाल कवि बैरागी
  • (D) सेठ गोविन्ददास

228. राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान, भोपाल की स्थापना कब की गई?

  • (A) 17 मार्च, 1990
  • (B) 16 जनवरी, 1991
  • (C) 16 जनवरी, 1990
  • (D) 17 मार्च, 1991

229. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहां है?

  • (A) होशंगाबाद
  • (B) देवास
  • (C) नेपानगर
  • (D) अमलाई

230. देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) राजस्थान

231. नर्मदा नदी का उदगम स्थल है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) अमरकंटक
  • (C) इन्दौर
  • (D) भोपाल

ADVERTISEMENT

232. मध्य प्रसेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8

233. मध्य प्रदेश में चांदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?

  • (A) अमरकंटक
  • (B) सीधी
  • (C) नेपानगर
  • (D) भोपाल

234. मध्य प्रदेश के जलप्रपात व उनसे सम्बन्धित नदियों के जोड़े नीचे दिए गए हैं। इन में से गलत जोड़ा बताइए ?

  • (A) कपिलधारा - ताप्ती नदी
  • (B) धुंआधार - नर्मदा नदी
  • (C) चंचाई - बीहड़ नदी
  • (D) भालकुण्ड - बेतवा नदी

235. मध्य प्रदेश में विश्वविख्यात चन्देरी की साड़ियां निम्नलिखित में से कहां बनाई जाती हैं ?

  • (A) टीकमगढ
  • (B) जबलपुर
  • (C) शहडोल
  • (D) देवास

236. मध्य प्रदेश में महेश्वर की रेशमी साड़ियों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा जिला विख्यात है?

  • (A) इन्दौर
  • (B) मुरैना
  • (C) उज्जैन
  • (D) खरगौन

237. मध्य प्रदेश में भैरवगढ के कलात्मक वस्त्र छपाई का केन्द्र निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है?

  • (A) भोपाल
  • (B) दमोह
  • (C) बालाघाट
  • (D) उज्जैन

ADVERTISEMENT

238. मध्य प्रदेश के औद्यौगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) इन्दौर
  • (D) सागर

239. मध्य प्रदेश में चर्म उत्पादन हेतु कारखाने की स्थापना कहां हुई?

  • (A) इन्दौर
  • (B) सागर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) सीधी

240. मध्य प्रदेश में बैडमिंटन के लिए इनडोर स्टेडियम निम्नलिखित शहरों में से कहां नहीं है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) सागर
  • (D) इन्दौर

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook