Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

151. गाँधी जी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे ?

  • (A) राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) ब्रज किशोर प्रसाद
  • (C) जे. बी. कृपलानी
  • (D) ए. एन. सिन्हा

ADVERTISEMENT

152. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने 'फ्री इण्डियन लीजन' नामक सेना बनाई ?

  • (A) रास बिहारी बोस
  • (B) सुभाष चंद्र बोस
  • (C) लाला हरदयाल
  • (D) बी. डी. सावरकर

153. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?

  • (A) भारतीय दलित वर्ग
  • (B) भारतीय महिलायें
  • (C) भारतीय कृषक वर्ग
  • (D) भारतीय मजदूर वर्ग

154. पुस्तक 'दि स्टोरी ऑफि दि इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स' किसने लिखी ?

  • (A) सी. राजगोपालाचारी
  • (B) बी. पी. मेनन
  • (C) वी. एन. राव
  • (D) कृष्ण मेनन

155. निम्नलिखित में किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जालियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी ?

  • (A) दि पब्लिक सेफ्टी एक्ट
  • (B) दि रौलेट एक्ट
  • (C) दि आर्म्स एक्ट
  • (D) दि वर्नाकुलर प्रेस एक्ट

156. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी' ?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) चंद्रशेखर आजाद

ADVERTISEMENT

157. किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति को अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला ?

  • (A) एम. ए. जिन्ना
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) सुभाष चन्द्र बोस
  • (D) जवाहर लाल नेहरु

158. भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज था ?

  • (A) एम. ए. जिन्ना के मस्तिष्क का
  • (B) वी. पी. मेनन के मस्तिष्क का
  • (C) लार्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का
  • (D) डब्ल्यू . चर्चिल के मस्तिष्क का

159. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ?

  • (A) बंगाल के विभाजन के बाद
  • (B) 1857 के विद्रोह के बाद
  • (C) जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद
  • (D) काल कोठरी घटना के बाद

160. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?

  • (A) जे. एम. सेनगुप्त
  • (B) सूर्य सेन
  • (C) लक्ष्मी सहगल
  • (D) बटुकेश्वर दत्त

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook