GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

391. पाल वंश का संस्थापक था ?

  • (A) देवपाल
  • (B) गोपाल
  • (C) धर्मपाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

392. पाल वंश की राजधानी थी ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कन्नौज
  • (C) मुद्दगिरि / मुंगेर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

393. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक था ?

  • (A) इन्द्र III
  • (B) दन्तिदुर्ग/दन्तिवर्मन II
  • (C) गोविन्द III
  • (D) कृष्ण I

394. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी ?

  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) दिल्ली
  • (C) मालखंड/ मान्यखेत
  • (D) कन्नौज।

395. किस प्रतिहार शासक ने 'आदिवराह' की उपाधि धारण की ?

  • (A) नागभट्ट ॥
  • (B) मिहिरभोज
  • (C) नागभट्ट ।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

396. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश की 'अल-गुजर' एवं इस वंश के शासकों को 'बैरा' कहकर पुकारा ?

  • (A) अलमसूदी
  • (B) अलवरुनी
  • (C) सुलेमान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

397. 'कर्पूरमंजरी' नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया ?

  • (A) महेन्द्रपाल 1
  • (B) नागभट्ट II
  • (C) नागभट्ट I
  • (D) मिहिरभोज

398. प्रतिहार स्वयं को किसका वंशज मानते थे जो राम के प्रतिहार (अर्थात् द्वारपाल) थे ?

  • (A) चन्द्र
  • (B) लक्ष्मण
  • (C) सूर्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

399. 750 ई० में बंगाल के पाल वंश की स्थापना करनेवाले गोपाल ऐसे शासक थे जिन्हें ?

  • (A) सामंती सरदारों ने चुना
  • (B) बगैर संघर्ष के राजा घोषित किया गया
  • (C) संपन्न वर्ग के लोगो ने चुना
  • (D) उपर्युक्त सभी

400. किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडूढ़ल ने 'उत्तरापथ स्वामिन्’ कहा ?

  • (A) देवपाल
  • (B) गोपाल
  • (C) धर्मपाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

401. 9वीं सदी में भारत आए अरव यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को 'रूहमा कहकर संबोधित किया ?

  • (A) प्रतिहार
  • (B) सेन
  • (C) पाल
  • (D) राष्ट्रकूट

402. हिन्दू विधि की एक प्रसिद्ध पुस्तक 'दायभाग' के रचयिता थे ?

  • (A) मनु
  • (B) जीमूतवाहन
  • (C) विज्ञानेश्वर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

403. 'रामचरित' की रचना किसने की ?

  • (A) विज्ञानेश्वर
  • (B) संध्याकर नन्दी
  • (C) कालिदास
  • (D) कौटिल्य

404. पाल वंश के पतन के बाद बंगाल का राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया ?

  • (A) खल्जी ने
  • (B) शर्की सुल्तानों ने
  • (C) सेन वंश ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

405. सेन वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) बल्लाल सेन
  • (B) सामंत सेन
  • (C) विजय सेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook