Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

811. इनमें से कौन से समय पर “शस्त्र व्यापार संधि(Arms Trade Treaty)” अस्तित्व में आई थी ?

  • (A) जनवरी, 2015
  • (B) फरवरी, 2015
  • (C) दिसम्बर , 2014
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

812. “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में इनमें से कौन शामिल नहीं है ?

  • (A) मदन मोहन मालवीय
  • (B) केआर नारायणन
  • (C) अटल बिहारी वाजपेयी
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

813. हाल में ही कौन से मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ?

  • (A) साईं मंदिर
  • (B) स्वर्ण मंदिर
  • (C) गौरी दादी मंदिर
  • (D) कैलाश मंदिर

814. राणा प्रताप सागर का संबंध इनमें से किसके साथ हैं ?

  • (A) सिंचाई से
  • (B) जल विद्युत से
  • (C) सौर ऊर्जा से
  • (D) नाभिकीय ऊर्जा से

815. ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना इनमें से कौन सा है ?

  • (A) जयपुर घराना
  • (B) किराना घराना
  • (C) ग्वालियर घराना
  • (D) मेवाती घराना

816. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) इज्जतनगर
  • (C) पंतनगर
  • (D) देहरादून

ADVERTISEMENT

817. विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना इन्होंने की थी ?

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (D) कोई नहीं इनमें से

818. पानीपत का दूसरा युद्ध इनमें से किन के बीच में हुआ था ?

  • (A) अकबर और हेमू
  • (B) बाबर और महाराणा प्रताप
  • (C) बाबर और हेमू
  • (D) अकबर और महाराणा प्रताप

819. पश्चिम बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौन सा प्रसिद्ध रूप है ?

  • (A) कोल्लभ
  • (B) रंगोली
  • (C) अल्पना
  • (D) आइपना

820. प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला इनमें से किसके साथ संबंधित है ?

  • (A) प्रतापगढ़ से
  • (B) बाँसवाड़ा से
  • (C) जयपुर से
  • (D) बीकानेर से

821. हुमायूं ने शेर शाह सूरी पर इनमें से कौन से सन में विजय प्राप्त की थी ?

  • (A) 1540
  • (B) 1650
  • (C) 1450
  • (D) 1550

822. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कौन से सन में की गई थी ?

  • (A) 1985 ई.
  • (B) 1987 ई.
  • (C) 1989 ई.
  • (D) 1982 ई.

ADVERTISEMENT

823. त्रिपुरा की राजभाषा कौन सी है ?

  • (A) बांग्ला
  • (B) मलयालम
  • (C) नागा
  • (D) हिन्दी

824. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया गया था ?

  • (A) वर्ष 1934
  • (B) वर्ष 1932
  • (C) वर्ष 1933
  • (D) वर्ष 1930

825. वैदिक काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन इनमें से कौन सा था ?

  • (A) कृषि
  • (B) व्यापार
  • (C) शिल्पकर्म
  • (D) शिकार

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook