Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

676. मूल प्रवृत्ति का प्रभाव शक्ति प्रदान करता है ?

  • (A) बालक के व्यवहार को
  • (B) बालक के विकास को
  • (C) व्यक्ति के विकास को
  • (D) व्यक्ति के व्यवहार को

ADVERTISEMENT

677. पावलोव ने अधिगम का जो सिद्धांत प्रतिपादित किया था, वह है ?

  • (A) बहुक्रिया
  • (B) आंशिक क्रिया
  • (C) अनुकूलित अनुक्रिया
  • (D) आत्मीकरण

678. मूल प्रवृत्तियों में आवश्यक होता है ?

  • (A) अनुभव
  • (B) बुद्धि
  • (C) प्रयोजन
  • (D) संवेग

679. मापन किया जाने वाला व्यक्तित्व का प्रत्येक पहलू वैयक्तिक भिन्नता का अंश है। उपरोक्त परिभाषा दी है ?

  • (A) कर्ट लेविन ने
  • (B) स्किनर ने
  • (C) जेम्स ड्रेवर ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

680. थार्नडाइक का सीखने का मुख्य नियम नहीं है ?

  • (A) अभ्यास का नियम
  • (B) तत्परता का नियम
  • (C) परिणाम का नियम
  • (D) सादृश्यीकरण का नियम

681. अन्तर्दृष्टि पर प्रभाव डालने वाले तत्व हैं ?

  • (A) बुद्धि
  • (B) प्रयत्न
  • (C) अनुभव
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

682. व्यक्तित्व के निर्माण का महत्वपूर्ण साधन है ?

  • (A) भाव
  • (B) अनुकरण
  • (C) सहयोग
  • (D) संवेग

683. हम दुःखी मनुष्य को देखकर भी उसकी सहायता नहीं करते, यह है ?

  • (A) सक्रिय सहानुभूति
  • (B) निष्क्रिय सहानुभूति
  • (C) सकारात्मक सहानुभूति
  • (D) नकारात्मक सहानुभूति

684. जिस सहानुभूति में क्रियाशीलता होती है, वह है ?

  • (A) सक्रिय
  • (B) वैयक्तिक
  • (C) सामूहिक
  • (D) निष्क्रिय

685. बालक को सामाजिक व्यवहार की शिक्षा दी जा सकती है ?

  • (A) वेशभूषा से
  • (B) बिभिन्न सामाजिक क्रियाओं से
  • (C) शारीरिक गतियों से
  • (D) पाठ्यक्रम से

686. दूसरे व्यक्तियों में संवेग देखकर हम उसका करने लगते हैं ?

  • (A) अनुकरण
  • (B) घृणा
  • (C) अनुभव
  • (D) दमन

687. निष्क्रिय सहानुभूति होती है ?

  • (A) मौखिक
  • (B) लिखित
  • (C) कृत्रिम
  • (D) मौखिक व कृत्रिम

ADVERTISEMENT

688. स्किनर ने कितने प्रकार के उपपुनर्बलन का प्रयोग किया है ?

  • (A) तीन प्रकार के
  • (B) चार प्रकार के
  • (C) छः प्रकार के
  • (D) दो प्रकार के

689. कोहलर का अधिगम-सिद्धांत निम्नलिखित नाम से जाना जाता है ?

  • (A) अन्तर्दृष्टि का सिद्धांत
  • (B) पुनर्बलन का सिद्धान्त
  • (C) प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत
  • (D) उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत

690. अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक हैं ?

  • (A) प्रेरणा
  • (B) उचित वातावरण
  • (C) परिपक्वता
  • (D) उपरोक्त सभी

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook