Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
706. ऎसे प्रेरक जो विभिन्न व्यक्तियों के विभिन्न परिस्थितियों में पलने के कारण विकसित होते हैं वे कहलाते हैं ?
- (A) सामाजिक प्रेरक
- (B) जन्मजात प्रेरक
- (C) व्यक्तित्व प्रेरक
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
707. प्रेरणा की विधि है ?
- (A) रुचि
- (B) सफलता
- (C) सामूहिक कार्य
- (D) उपरोक्त सभी
708. कक्षा शिक्षण में बालकों को प्रेरित करते समय निम्नलिखित बात का ध्यान रखना चाहिए ?
- (A) बालक की अधिकाधिक कमियां ढूंढना
- (B) बालक से कठिन अभ्यास कराना
- (C) बालक में आत्मविश्वास की भावना विकसित करना
- (D) सभी बालकों को समान रूप से शिक्षा देना
709. जिस साक्षात्कार के माध्यम से छात्र के घर तथा वातावरण के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त की जाती हैं, वह है?
- (A) सूचनात्मक साक्षात्कार
- (B) परामर्श साक्षात्कार
- (C) उपचारात्मक साक्षात्कार
- (D) निदानात्मक साक्षात्कार
710. वर्तमान में सर्वोत्तम माने जाने वाले व्यक्तित्व के प्रकारों का वर्गीकरण किसकी देन है ?
- (A) आलपोर्ट की
- (B) जुंग की
- (C) कैटिल व आलपोर्ट की
- (D) उपरोक्त सभी की
711. समाजमिति से जिस सामान्य तथ्य का पता चलता है, वह है ?
- (A) तटस्थता
- (B) नायक गुण
- (C) तिरस्कार
- (D) उपरोक्त सभी
ADVERTISEMENT
712. अधिगम का मुख्य चालक कहलाता है ?
- (A) सहपाठी
- (B) अभिप्रेरणा
- (C) शिक्षण-विधि
- (D) पाठ्य पुस्तकें
713. व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने की विधि है ?
- (A) अवलोकन विधि
- (B) निर्धारण मान
- (C) व्यक्ति इतिहास विधि
- (D) साक्षात्कार विधि
714. अधिगम की सफलता का मुख्य आधार माना जाता है ?
- (A) दण्ड व आरोप
- (B) पुरस्कार व प्रशंसा
- (C) लक्ष्य प्राप्ति की उत्कृष्ट इच्छा
- (D) अधिकारी बनने की इच्छा
715. अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले कारक हैं ?
- (A) आवश्यकताएं
- (B) आकांक्षा स्तर एवं रुचि
- (C) संवेगात्मक स्थिति
- (D) उपरोक्त सभी
716. ऎसे प्रेरक जो विभिन्न व्यक्तियों के विभिन्न परिस्थितियों में पलने के कारण विकसित होते हैं, वे कहलाते हैं ?
- (A) सामाजिक प्रेरक
- (B) जन्मजात प्रेरक
- (C) व्यक्तिगत प्रेरक
- (D) इनमें से कोई नहीं
717. अधिगम की सफलता का मुख्य आधार माना जाता है ?
- (A) लक्ष्य प्राप्ति की उत्कृष्ट इच्छा
- (B) दण्ड व आरोप
- (C) पुरस्कार व प्रशंसा
- (D) अधिकारी बनने की इच्छा
ADVERTISEMENT
718. प्राथमिक आवश्यकताओं से जन्म लेती हैं ?
- (A) शारीरिक आवश्यकताएं
- (B) सामाजिक आवश्यकताएं
- (C) द्वितीयक आवश्यकताएं
- (D) उपरोक्त सभी
719. सृजनात्मक योग्यता वाले बालकों की बुद्धि ?
- (A) निम्न होती है
- (B) प्रखर होती है
- (C) न निम्न न प्रखर
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
720. समायोजन मुख्य रूप से ?
- (A) पर्यावरण की अनुकूलता पर निर्भर होती है
- (B) व्यक्ति की आन्तरिक शक्तियों पर निर्भर होती है
- (C) दोनों पर
- (D) इनमें से कोई नहीं