Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

631. शिक्षा का कार्य है ?

  • (A) जन्मजात व अर्जित रुचियों को मिलाना
  • (B) अर्जित रुचियों को स्वाभाविक बनाना
  • (C) जन्मजात रुचियों को बदलना
  • (D) जन्मजात व अर्जित रुचियों को अलग करना

ADVERTISEMENT

632. जिस विधि के द्वारा बालक को आत्म निर्देशन के माध्यम से बुरी आदतों को छुड़वाने का प्रयास किया जाता है, वह विधि है ?

  • (A) आत्मनिर्देशन विधि
  • (B) अभावात्मक विधि
  • (C) थकावट विधि
  • (D) उपरोक्त सभी

633. आदतों का शैक्षिक महत्व है ?

  • (A) आदतों के माध्यम से समायोजन क्षमता का विकास
  • (B) समय तथा शक्ति की बचत
  • (C) बालकों के चरित्र निर्माण में सहायक
  • (D) उपरोक्त सभी

634. कोई व्यक्ति डाॅक्टर बनने की योग्यता रखता है तो कोई शिक्षक बनने की योग्यता। यह किस कारण से होती है ?

  • (A) बुद्धि के कारण
  • (B) आदत के कारण
  • (C) अभिरुचि के कारण
  • (D) उपरोक्त सभी

635. निम्नांकित में से खेल पर आधारित विधि है ?

  • (A) समस्या समाधान विधि
  • (B) वाद-विवाद विधि
  • (C) व्याख्यान विधि
  • (D) किण्डर गार्टन विधि

636. जिस बुद्धि का कार्य सूक्ष्म तथा अमूर्त प्रश्नों का चिंतन तथा मनन द्वारा हल करना है, वह है ?

  • (A) मूर्त बुद्धि
  • (B) अमूर्त बुद्धि
  • (C) सामाजिक बुद्धि
  • (D) इनमें से सभी

ADVERTISEMENT

637. कार्लग्रूस मनोविज्ञानिक खेल के किस सिद्धांत के प्रवर्तक हैं ?

  • (A) पूर्वाभिनय सिद्धांत
  • (B) पुनरावृत्ति का सिद्धान्त
  • (C) मनोरंजन का सिद्धांत
  • (D) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त

638. किशोरावस्था में रुचियां होती हैं ?

  • (A) व्यक्तिगत रुचियां
  • (B) सामाजिक रुचियां
  • (C) व्यावसायिक रुचियां
  • (D) उपरोक्त सभी

639. सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीखता है ?

  • (A) 11 माह
  • (B) 16 माह
  • (C) 34 माह
  • (D) 51 माह

640. संवेगात्मक विकास में किस अवस्था में तीव्र परिवर्तन होता है ?

  • (A) शिशु अवस्था
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) बाल्यावस्था
  • (D) युवावस्था

641. बाल्यावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है ?

  • (A) प्रबल जिज्ञासा प्रवृत्ति
  • (B) अनुकरण की प्रवृत्ति
  • (C) अन्तर्मुखी व्यक्तित्व
  • (D) संचय की प्रवृत्ति

642. अभियोग्यता वर्तमान दशा है जो व्यक्ति की भविष्य की क्षमताओं की ओर संकेत करती है। यह परिभाषा दी है ?

  • (A) बिंघम ने
  • (B) जेम्स ड्रेवर ने
  • (C) ट्रेक्सलर ने
  • (D) वाॅरेन ने

ADVERTISEMENT

643. एक बालक की बुद्धि लब्धि 150 है, तो वह बालक है ?

  • (A) मंद बुद्धि बालक
  • (B) प्रतिभाशाली बालक
  • (C) पिछड़ा बालक
  • (D) असंतुलित बालक

644. बुद्धि लब्धि (IQ)के लिए विशिष्ट श्रेय किस मनोविज्ञान को जाता है ?

  • (A) सिगमंड फ्रायड
  • (B) मेक्डूगल
  • (C) स्टर्न
  • (D) कोहलर

645. मूल्यांकन होता है ?

  • (A) छात्र के व्यक्तित्व का
  • (B) छात्र के कौशल का
  • (C) छात्र की रुचियों का
  • (D) प्राप्त उद्देश्यों की प्राप्ति का

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook