Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
751. "मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्यपूर्ण कृत्य है" यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
- (A) हैडफील्ड
- (B) बिने
- (C) कोहलर
- (D) पियाजे
ADVERTISEMENT
752. मानसिक रूप से पिछड़े बालकों की बुद्धिलब्धि (IQ) मानी गई है ?
- (A) 20 से नीचे
- (B) 30 से 50 के बीच
- (C) 70 से 80 के बीच
- (D) 100 से ऊपर
753. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का महत्व है ?
- (A) रोकथाम की दृष्टि से
- (B) निराकरण की दृष्टि से
- (C) संरक्षणात्मक दृष्टि से
- (D) उपरोक्त सभी
754. शिक्षक की आवश्यकताएं हैं ?
- (A) शिक्षक को नौकरी की सुरक्षा चाहिए
- (B) शिक्षक को समय पर पदोन्नति चाहिए
- (C) शिक्षक को समाज में आदत सम्मान चाहिए
- (D) उपरोक्त सभी
755. वृद्धि से अभिप्राय है ?
- (A) शारीरिक एवं मानसिक परिपक्वता
- (B) शारीरिक एवं व्यावहारिक परिवर्तन
- (C) निश्चित आयु के पश्चात रुकना
- (D) उपरोक्त सभी
756. किशोरों के शारीरिक विकास के लिए आयोजन करना चाहिए ?
- (A) विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम
- (B) संवेगों का दमन
- (C) पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं
- (D) उनकी मांगों की पूर्ति
ADVERTISEMENT
757. समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन रखता है। यह कथन है ?
- (A) गैसा फेयर व हीवरी
- (B) बौरिंग, लैंगफैलड एवं बैलड
- (C) गैटस एवं अन्य
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
758. सीखने में जब हमारी उन्नति पूर्णत- रुक जाती है, तब उसे कहते हैं ?
- (A) सीखने का वक्र
- (B) सीखने का पठार
- (C) सीखने का पहाड़
- (D) सीखने का ग्राफ