Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

616. मस्तिष्क द्वारा अपनी स्वयं की क्रियाओं का निरीक्षण किया जाता है ?

  • (A) निरीक्षण विधि में
  • (B) विभेदात्मक विधि में
  • (C) तुलनात्मक विधि में
  • (D) आत्म-निरीक्षण विधि में

ADVERTISEMENT

617. विकासात्मक पद्धति को कहते हैं ?

  • (A) उपचारात्मक विधि
  • (B) सांख्यिकीय विधि
  • (C) जीवन इतिहास पद्धति
  • (D) उत्पत्तिमूलक विधि

618. प्रयोगात्मक विधि में सामना नहीं करना पड़ता है ?

  • (A) घटनाओं की जटिलता
  • (B) सजातीयता का अभाव
  • (C) प्रयोग स्थल की कठिनाई
  • (D) समस्या का चुनाव

619. मानव विकास जिन दो कारकों पर निर्भर करता है, वह है ?

  • (A) सामाजिक और आर्थिक
  • (B) जैविक और आर्थिक
  • (C) जैविक और सामाजिक
  • (D) सामाजिक और राजनीतिक

620. किस मत के अनुनायियों का कथन है कि विकास की क्रिया का आरम्भ सिर से होता है ?

  • (A) संगठित प्रक्रिया
  • (B) सामान्य से विशिष्ट की ओर
  • (C) विकास प्रक्रिया के समान प्रतिमान
  • (D) मस्त बोध मुखी सिद्धान्त

621. किस विधि में उद्दीपन, अनुक्रिया के मध्य होने वाले सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है ?

  • (A) आत्मनिष्ठ अंकन विधि
  • (B) प्रश्नकर्ता विधि
  • (C) मनोभौतिक विधि
  • (D) प्रयोगात्मक विधि

ADVERTISEMENT

622. अन्तर्दर्शन विधि में बल दिया जाता है ?

  • (A) शिक्षकों के अध्ययन पर
  • (B) स्वयं के अध्ययन पर
  • (C) समाज के अध्ययन पर
  • (D) बालकों के अध्ययन पर

623. विकास के संदर्भ में मैक्डूगल ने ?

  • (A) बालक के शारीरिक विकास का विश्लेषण किया
  • (B) व्यक्तित्व का विश्लेषण किया
  • (C) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार का विश्लेषण किया
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

624. जब हम किसी भी व्यक्ति के विकास के विषय में चिंतन करते हैं तो हमारा आशय ?

  • (A) उसकी शक्ति ग्रहण करने से होता है
  • (B) उसकी कार्यक्षमता से होता है
  • (C) उसकी परिपक्वता से होता है
  • (D) उपरोक्त सभी

625. सृजनशील छात्र-छात्राओं के विशिष्ट शिक्षण हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय अत्यधिक प्रभावी रहेगा ?

  • (A) सोद्देश्य बढत के अवसर पर परामर्श देना
  • (B) कक्षा में माॅनीटर बनाना
  • (C) खेलकूद में विशिष्ट स्थान देना
  • (D) विद्यालय छात्र-परिषद का नेता बनाना

626. स्टर्न के अनुसार खेल क्या है ?

  • (A) खेल वह है जो हम करते हैं
  • (B) खेल एक जन्मजात प्रवृत्ति है
  • (C) खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है
  • (D) खेल एक ऎच्छिक, आत्म नियंत्रण क्रिया है

627. प्राथमिक विद्यालयी बालकों में गत्यात्मक कौशल विकसित करने में निम्नलिखित सहायक नहीं होती है ?

  • (A) व्यवस्थित अधिगम प्रक्रिया
  • (B) अवांछित विश्राम
  • (C) अभ्यास
  • (D) हस्तलेखन

ADVERTISEMENT

628. 'बालक की शक्ति का वह अंश जो किसी काम में नहीं आता है, वह खेलों के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाता है। यह तथ्य कौन सा सिद्धान्त कहता है ?

  • (A) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत
  • (B) रेचन का सिद्धान्त
  • (C) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत
  • (D) उपरोक्त सभी

629. सात वर्ष की आयु तक पहुंचते-पहुंचते एक सामान्य बालक का शब्द भंडार हो जाता है ?

  • (A) 1000 शब्द
  • (B) 6000 शब्द
  • (C) 11000 शब्द
  • (D) 16000 शब्द

630. मंद-बुद्धि बालक की विशेष्ता नहीं होती है ?

  • (A) कार्य कारण संबंधों को समझाने में असफल
  • (B) त्रुटियां अधिक करना
  • (C) जटिल परिस्थितियों को समझने में असमर्थ
  • (D) बुद्धिलब्धि 105 से 110 के बीच होना

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook