Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
121. पारद तापमापी के आविष्कारक कौन थे ?
- (A) एडीसन
- (B) फॉरेनहाइट
- (C) गैलीलियो
- (D) हिक्स
ADVERTISEMENT
122. वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य है, पृथ्वी नहीं ?
- (A) कोपरनिकस
- (B) कैपलर
- (C) न्यूटन
- (D) गैलीलियो
123. ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है ?
- (A) विद्युत धारा का
- (B) प्रतिरोध का
- (C) विभवान्तर का
- (D) विद्युत धारिता का
124. अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?
- (A) डॉल्टन ने
- (B) फर्मी ने
- (C) रदरफोर्ड ने
- (D) मैडम क्यूरी ने
125. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?
- (A) प्रीस्टले
- (B) बॉयल
- (C) चार्ल्स
- (D) केवेंडिश
126. जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?
- (A) मेण्डल
- (B) लिनियस
- (C) लेमार्क
- (D) डार्विन
ADVERTISEMENT
127. कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?
- (A) Fe
- (B) Ag
- (C) Mg
- (D) Zn
128. जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?
- (A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
- (B) क्लोरीन गैस निकलती है
- (C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
- (D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है
129. गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
- (A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
- (B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
- (C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
- (D) बीजाणुजनन
130. समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?
- (A) मेटाजोआ
- (B) प्रोटोजोआ
- (C) पोरीफेरा
- (D) आर्थोपोडा
131. निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?
- (A) प्राकृतिक गैस
- (B) पेट्रोल
- (C) कोयला
- (D) काठकोयला (चारकोल)
132. सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?
- (A) पीयूष (पिट्यूटरी)
- (B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
- (C) अधिवृक्क एड्रिनल
- (D) वृषण
ADVERTISEMENT
133. निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?
- (A) हीमोग्लोबिन
- (B) क्लोरोफिल
- (C) विटामिन C
- (D) विटामिन B12
134. आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है ?
- (A) 1 किमी
- (B) 10 किमी
- (C) 100 किमी
- (D) 1000 किमी
135. नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?
- (A) कार्निया
- (B) उपतारा
- (C) दृष्टिपटल
- (D) श्वेतपटल
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook