Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
91. अप्राकृतिक रूप से फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
- (A) इथाईलीन
- (B) इथेन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) एसिटिलीन
ADVERTISEMENT
92. तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है ?
- (A) सुक्रोज
- (B) विटामिन सी
- (C) नमक
- (D) दूध
93. निम्नलिखित में सबसे अधिक कोमल कौन सा है ?
- (A) फिटकरी
- (B) हीरा
- (C) टेरीलियम
- (D) पुखराज
94. कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है ?
- (A) त्वरण से
- (B) वेग से
- (C) विस्थापन से
- (D) उपर्युक्त किसी से नहीं
95. निम्न में से कौनसा अ-संरक्षित बल है ?
- (A) गुरुत्वाकर्षण का बल
- (B) श्यानता का बल
- (C) अन्तर परमाण्वीय बल
- (D) स्थिर विद्युत् बल
96. एटम बम की खोज किसने की थी ?
- (A) आटोहान ने
- (B) अल्बर्ट आइस्टाइन ने
- (C) कैपलर ने
- (D) रदरफोर्ड ने
ADVERTISEMENT
97. वायुमण्डलीय दाब नापने वाला यन्त्र है ?
- (A) बैरोमीटर
- (B) पेरिस्कोप
- (C) हाइड्रोमीटर
- (D) थर्मामीटर
98. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) नील्स बोहर
- (B) जे. एल. बेयर्ड
- (C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
- (D) ग्राम वैल
99. दूध की शुद्धता किस यन्त्र से मापी जाती है ?
- (A) लेक्टोमीटर
- (B) मेनोमीटर
- (C) पिरोमीटर
- (D) टेकोमीटर
100. इन्सुलिन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?
- (A) ईजकमैन
- (B) बेटिंग
- (C) डोमाग्क
- (D) एच. जी. खुराना
101. टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि ?
- (A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है
- (B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है
- (C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती
- (D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है
102. अन्तरिक्षीय दूरबीन (Telescope) का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) गैलीलियो
- (B) ग्राम बैल
- (C) कैपलर
- (D) उक्त में से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
103. बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) रदरफोर्ड ने
- (B) फ्लेमिंग ने
- (C) एडीसन ने
- (D) ओह्म ने
104. अमरीका की खोज किसने की थी ?
- (A) वास्कोडिगामा
- (B) कोलम्बस
- (C) मारकोनी
- (D) इनमें से कोई नहीं
105. 'स्ट्रेप्टोमाइसिन' की खोज किसने की ?
- (A) वाक्समैन
- (B) रदरफोर्ड
- (C) बुशवेल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook