Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

166. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?

  • (A) क्वान्टम संख्या
  • (B) परमाणु संख्या
  • (C) द्रव्यमान संख्या
  • (D) एवोगाद्रो संख्या

ADVERTISEMENT

167. निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?

  • (A) तम्बाकू
  • (B) सिनकोना
  • (C) बैलेडोना
  • (D) सर्पगन्धा

168. पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?

  • (A) विषाणु से
  • (B) जीवाणु से
  • (C) कवक से
  • (D) शैवाल से

169. निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं ?

  • (A) आलू
  • (B) टमाटर
  • (C) मक्का
  • (D) मटर

170. कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?

  • (A) C, N, O से
  • (B) C, H, S से
  • (C) C, S, P से
  • (D) C, H, O से

171. टाइफॉइड तथा पेचिश रोग फैलते हैं ?

  • (A) वायु प्रदूषण से
  • (B) जल प्रदूषण से
  • (C) स्थलीय प्रदूषण से
  • (D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से

ADVERTISEMENT

172. निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है ?

  • (A) मटर
  • (B) नारियल
  • (C) मक्का
  • (D) पीपल

173. समुद्री घोड़ा है ?

  • (A) एक समुद्री स्तनधारी
  • (B) एक मछली
  • (C) एक कोरल पौधा
  • (D) एक समुद्री शैवाल

174. प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं ?

  • (A) समजात अंग
  • (B) समवर्ती रचनाएं
  • (C) जीवश्म
  • (D) अवेशेषी अंग

175. निम्नलिखित में से कौनसा अण्डे देने वाला जन्तु है ?

  • (A) कंगारू
  • (B) चूहा
  • (C) चमगादड़
  • (D) डकविल

176. परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं ?

  • (A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं
  • (B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है
  • (C) गैसीय तत्व
  • (D) तत्वों के समस्थानिक रूप

177. वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तनों को मापते है ?

  • (A) बैरोग्राफ द्वारा
  • (B) क्रेस्कोग्राफ
  • (C) बेरोमीटर द्वारा
  • (D) सिस्मोग्राफ द्वारा

ADVERTISEMENT

178. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) रेफ्रीजरेटर
  • (B) रेडिएटर
  • (C) कार्बोरेटर
  • (D) जी.एम. काउंटर

179. निम्नलिखित में से कौन सा रोग सबसे घातक है ?

  • (A) चेचक
  • (B) पोलियो
  • (C) मलेरिया
  • (D) एड्स

180. पौधों में श्वसन होता है ?

  • (A) केवल रात में
  • (B) केवल प्रातः के समय
  • (C) केवल दिन में
  • (D) दिन में भी और मुख्यतया रात में

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook