Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

136. स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है ?

  • (A) गर्भाशयी नलिका में
  • (B) गर्भाशय में
  • (C) मूत्रमार्ग में
  • (D) अण्डाशय में

ADVERTISEMENT

137. चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?

  • (A) सरीसृप
  • (B) पक्षी
  • (C) स्तनधारी
  • (D) जल-स्थलचर

138. एन्जाइम होते हैं ?

  • (A) सूक्ष्म जीवाणु
  • (B) प्रोटीन
  • (C) फफूंदी
  • (D) अकार्बनिक यौगिक

139. रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) वायु की गति
  • (B) शरीर का ताप
  • (C) भूकम्प की तीव्रता
  • (D) सागर की गहराई

140. वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?

  • (A) लोहा
  • (B) प्लेटीनम
  • (C) ताँबा
  • (D) निकिल

141. पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?

  • (A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
  • (B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
  • (C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
  • (D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा

ADVERTISEMENT

142. सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?

  • (A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
  • (B) ऊष्मा को वितरित करना
  • (C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
  • (D) जीवाणुओं को नष्ट करना

143. पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?

  • (A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
  • (B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
  • (C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

144. लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?

  • (A) विद्युत् चुम्बकीय बल
  • (B) जल का संलागी बल
  • (C) परासरणी बल
  • (D) अंतःशोषणी बल

145. निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है ?

  • (A) ग्लुटेमिन
  • (B) इन्टरफेरॉन
  • (C) केसीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

146. निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता ?

  • (A) पपीता
  • (B) बरगद
  • (C) आक या मदार
  • (D) नीम

147. हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?

  • (A) कार्डियोग्राफ
  • (B) कैसकोग्राफ
  • (C) क्रिसकोग्राफ
  • (D) सिस्मोग्राफ

ADVERTISEMENT

148. एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?

  • (A) पृथ्वी की आयु
  • (B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
  • (C) बादलों की गति
  • (D) पृथ्वी का आकार

149. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) रेफ्रीजरेटर
  • (B) रेडिएटर
  • (C) कार्बोरेटर
  • (D) जी.एम. काउंटर

150. निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?

  • (A) चेचक
  • (B) पोलियो
  • (C) मलेरिया
  • (D) एड्स

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook