Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

106. शक्ति का मात्रक है ?

  • (A) न्यूटन
  • (B) वाट
  • (C) जूल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

107. एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) रदरफोर्ड ने
  • (B) न्यूटन ने
  • (C) रोन्टजेन ने
  • (D) बेयर्ड ने

108. छापेखाने का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) विलियम केक्सटन
  • (B) रोबट वाट्सन
  • (C) रोन्टजेन ने
  • (D) कार्ल बेंज

109. सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?

  • (A) आइंस्टीन
  • (B) एडीसन
  • (C) खुराना
  • (D) न्यूटन

110. अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) मैडम क्यूरी
  • (B) आइंस्टीन
  • (C) लूई ब्रेल
  • (D) आर्कमिडीज

111. D.N.A. की खोज किसने की थी ?

  • (A) प्रो. चन्द्रशेखर
  • (B) वाटसन एण्ड क्रीक
  • (C) डाल्टन
  • (D) खुराना

ADVERTISEMENT

112. फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया ?

  • (A) वाटरमेन
  • (B) जीलेट
  • (C) फैराडे
  • (D) लैड स्टेनीयर

113. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) पास्कल
  • (B) जे. पी. एकर्ट
  • (C) चार्ल्स बेबेज
  • (D) कल्याडर. शेषथ

114. माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की ?

  • (A) एडीसन
  • (B) हम्फ्री डेवी
  • (C) रिचर्ड आर्कराइट
  • (D) फैराडे

115. आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है ?

  • (A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता
  • (B) नाभिकीय संलयन
  • (C) नाभिकीय विखण्डन
  • (D) आपेक्षिक सिद्धान्त

116. वोल्ट किसका मात्रक है ?

  • (A) विद्युत धारा का
  • (B) प्रतिरोध का
  • (C) विभवान्तर का
  • (D) विशिष्ट प्रतिरोध का

117. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?

  • (A) डार्विन ने
  • (B) मेण्डल ने
  • (C) डीव्रीज ने
  • (D) लेमार्क ने

ADVERTISEMENT

118. पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?

  • (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
  • (B) हारवर्ड
  • (C) हानसन
  • (D) रोबर्ट कोच

119. चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?

  • (A) प्रीस्टले
  • (B) रफ्वेटिन
  • (C) एडवर्ड जेनर
  • (D) लायड

120. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

  • (A) समय का
  • (B) प्रकाश की तीव्रता का
  • (C) दूरी का
  • (D) इनमें से किसी का नहीं

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook