Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
151. त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?
- (A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड
- (B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया
- (C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
- (D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड
ADVERTISEMENT
152. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
- (A) अक्रिय गैसें
- (B) वायु
- (C) प्लाज्मा
- (D) जल वाष्प
153. पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है ?
- (A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस
- (B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा
- (C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश
- (D) जस्ता, बोरोन और ताँबा
154. जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) राजस्थान
- (C) कर्नाटक
- (D) तमिलनाडु
155. जस्ता तथा पारा तत्व ?
- (A) अपरूप हैं
- (B) विरल मृदा तत्व हैं
- (C) साधारण तत्व हैं
- (D) ट्रांजिशन तत्व हैं
156. पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?
- (A) उत्स्वेदन में
- (B) ठण्डा होने में
- (C) प्रकाश संश्लेषण में
- (D) श्वसन में
ADVERTISEMENT
157. ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?
- (A) माइक्रोटोम
- (B) लाउडस्पीकर
- (C) माइक्रोफोन
- (D) मैगनेटोमीटर
158. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है ?
- (A) डाइस्टेस
- (B) यूरिऐस
- (C) टाइलिन
- (D) पेपैन
159. द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है ?
- (A) अणुओं द्वारा
- (B) आयनों (Ions) द्वारा
- (C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा
- (D) परमाणुओं द्वारा
160. डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?
- (A) सीमेन्ट उद्योग
- (B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
- (C) निर्माण कार्यों में
- (D) उर्वरक उद्योग
161. वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है ?
- (A) हीलियम
- (B) रेडान
- (C) नाइट्रोजन
- (D) जीनान
162. कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
- (A) केन्द्रक में
- (B) केन्द्रिक में
- (C) कोशिका द्रव्य में
- (D) कोशिका भित्ति में
ADVERTISEMENT
163. पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से होता है ?
- (A) जड़ों में
- (B) पत्तियों में
- (C) तनों में
- (D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
164. गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
- (A) एल्बुमिन
- (B) ग्लोबुलिन
- (C) ग्लुटेलिन
- (D) हिस्टोन
165. विभव प्रवणता (Potential Gradient) का मापक होता है ?
- (A) कूलाम
- (B) ओम सेमी
- (C) वोल्ट/सेमी
- (D) ऐम्पियर
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook