Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
31. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?
- (A) जूल
- (B) न्यूटन
- (C) वाट
- (D) घन सेन्टीमीटर
ADVERTISEMENT
32. वायु क्या है ?
- (A) तत्व
- (B) मिश्रण
- (C) यौगिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
33. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
- (A) ट्रान्सफॉर्मर
- (B) आमीटर
- (C) गेल्वेनोमीटर
- (D) डायनमो
34. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो ?
- (A) उसके भार में कोई अन्तर नहीं आएगा
- (B) उसकी मात्रा में कमी आएगी
- (C) उसके भार में कमी आएगी
- (D) उसके भार में वृद्धि होगी
35. सल्फर का उपयोग होता है ?
- (A) डायनामाइट में
- (B) गनपॉउडर में
- (C) बारूद में
- (D) उपर्युक्त सभी में
36. बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?
- (A) स्वभाववश
- (B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
- (C) दिन में नींद आने से
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
37. ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?
- (A) सोना
- (B) एल्यूमिनियम
- (C) चाँदी
- (D) पीतल
38. गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?
- (A) आँख को अच्छे लगते हैं
- (B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
- (C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
- (D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं
39. केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?
- (A) फैशन की वजह से
- (B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
- (C) हल्का होता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
40. “एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है" निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?
- (A) बॉयल का नियम
- (B) चार्ल्स का नियम
- (C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
- (D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
41. 'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?
- (A) ईथेन
- (B) अमोनिया
- (C) मीथेन
- (D) एथिलीन
42. जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
- (A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
- (B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
- (C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
- (D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
ADVERTISEMENT
43. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
- (A) रैटिना के द्वारा
- (B) आइरिस के द्वारा
- (C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
- (D) कार्निया के द्वारा
44. सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
- (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
- (B) कार्बन डाइऑक्साइड
- (C) सल्फर डाइऑक्साइड
- (D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
45. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
- (D) अमोनियम क्लोराइड
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook