Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1276. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षित आर्द्रता ?
- (A) घटती है
- (B) बढती है
- (C) स्थिर रहती है
- (D) घटती बढती रहती है
1277. सेल्सियस में माप का कौन सा तापक्रम 300K के बराबर है ?
- (A) 27°C
- (B) 30°C
- (C) 300°C
- (D) इनमे से कोई नही
1278. बिना किसी ताप परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव में गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है ?
- (A) वाष्पीकरण
- (B) उर्ध्वपातन
- (C) वाष्पन
- (D) संघनन
1279. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है ?
- (A) सभी तरंगदैर्घ्य
- (B) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्घ्य
- (C) केवल उच्च तरंगदैर्घ्य
- (D) इनमे से कोई नही
1280. शीत ऋतू के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यदा ठण्ड महसूस करते है ?
- (A) मेघाच्छन्न मौसम
- (B) आर्द्र मौसम
- (C) अनार्द्र मौसम
- (D) साफ़ मौसम
1281. बर्फ को बुरादे में फैंक क्यों किया जाता है ?
- (A) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता
- (B) बुरादा ऊष्मा का कुचाल्क होता है
- (C) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है
- (D) बुरादा बर्फ से पिघलने नहीं देता
1282. मिटटी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है ?
- (A) उर्ध्वपातन
- (B) वाष्पीकरण
- (C) द्रवण
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
1283. शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है ?
- (A) विकिरणकारी सतह का क्षेत्रफल
- (B) बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर
- (C) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
- (D) उपर्युक्त सभी
1284. गैसों के दो विशिष्ट ताप इसके द्वारा संबंधित है ?
- (A) Cᵨ - Cᵥ = RJ
- (B) Cᵨ + Cᵥ = RJ
- (C) Cᵨ / Cᵥ = R
- (D) Cᵨ - Cᵥ = R/J
1285. पसीना शरीर को ठंडा करता है, क्यूंकि ?
- (A) वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है
- (B) पानी की विशिष्ट ऊष्मा होती है
- (C) पानी ऊष्मा का हीन चालक है
- (D) त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है
1286. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
- (A) विद्युत चुम्बकीय
- (B) अप्रगामी
- (C) अनुदैर्घ्य
- (D) अनुप्रस्थ
1287. निम्न में से कौन सा कथन ध्वनि तरंगो के लिए सत्य है ?
- (A) इनको ध्रुवित किया जा सकता है
- (B) 0°C पर इनकी चाल 332 मी० प्रति सेकेण्ड होती है
- (C) ये निर्वात में चल सकती है
- (D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
1288. अवश्रव्य तरंगो की आवृति होती है ?
- (A) 20 Hz से अधिक
- (B) 20,000 Hz से अधिक
- (C) 20 हटर्ज से कम है
- (D) 20Hz से कम
1289. पराश्रव्य तरंगे वे घ्वनि तरंगे है जिनकी आवृति ?
- (A) 20 Hz से कम है
- (B) 20 किलो Hz से अधिक है
- (C) 20 Hz और 1000Hz के बीच है
- (D) 1000 Hz और 20000 Hz के बीच
1290. पराश्रव्यतरंगे मनुष्य द्वारा ?
- (A) कभी कभी सुनी जा सकती है
- (B) नही सुनी जा सकती है
- (C) सुनी जा सकती है
- (D) इनमे से कोई नही
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook