Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1291. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सिटी बजाकर उत्पन्न किया था ?

  • (A) गाल्टन ने
  • (B) हर्ट्ज ने
  • (C) फैराडे ने
  • (D) न्यूटन ने

1292. शिकार परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डोल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते है ?

  • (A) ध्वनि का प्रकीर्णन
  • (B) विस्पन्दों का बनना
  • (C) प्रतिध्वनि का निर्धारण
  • (D) ध्वनि का अपवर्तन

1293. कीड़ों तथा हानि पहुचने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

  • (A) इन्फ्रारेड तरंग
  • (B) सबसोनिक तरंग
  • (C) रेडियो तरंग
  • (D) अल्ट्रासोनिक तरंग

1294. ध्वनि का तात्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है ?

  • (A) तीव्रता
  • (B) वेग
  • (C) आयाम
  • (D) आवृति

1295. विमानों के आंतरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है ?

  • (A) ऑक्जैलिक अम्ल
  • (B) अवश्रव्य
  • (C) कार्बनडाईऑक्साइड
  • (D) पराश्रव्य तरंग

1296. 20 Hz से 20,000 Hz बारंबारता की ध्वनि निम्नलिखित में से क्या है ?

  • (A) हाइपरसोनिक
  • (B) इन्फ्रासोनिक्स
  • (C) श्रव्य या औडिबल ध्वनि
  • (D) अल्ट्रासाउंड

1297. तरंग का वेग (v) आवृति (n) तथा तरंग दैर्घ्य (λ) में सम्बन्ध दिया जाता है ?

  • (A) v=n/λ
  • (B) v=n-λ
  • (C) v=n+λ
  • (D) v=nλ

1298. चन्द्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नही पड़ता है ?

  • (A) ध्वनि तरंगो की तीव्रता कम होने के कारण
  • (B) वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण
  • (C) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही

1299. चमगादड़ अधेरे में उड सकती है क्यूंकि ?

  • (A) कोई भी चिड़िया ऐसा कर सकती है
  • (B) वे अति तीव्र ध्वनि तरंगे पैदा करती है जो उसका नियन्त्रण करती है
  • (C) उसकी आँख का प्यूपिल बहुत बड़ा होता है
  • (D) अँधेरे में उसे साफ़ दिखाई देता है

1300. वायु में ध्वनि की चाल 332 मी०/सेकेण्ड होती है यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चल होगी ?

  • (A) 166 मी०/सेकंड
  • (B) 100 मी०/सेकंड
  • (C) 332 मी०/सेकंड
  • (D) 664 मी०/सेकंड

1301. निम्न द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है ?

  • (A) वायु में
  • (B) निर्वात में
  • (C) जल में
  • (D) स्टील में

1302. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनाई देती है इसका करण है ?

  • (A) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल में बहुत अधिक है
  • (B) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है
  • (C) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते है
  • (D) प्रकाश निर्वात में चाल सकता है परन्तु ध्वनि नही

1303. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग ?

  • (A) 232 मी०/से०
  • (B) 110 मी०/से०
  • (C) 330 मी०/से०
  • (D) 220मी०/से०

1304. ध्वनि तरंगे सर्वाधिक तीव्र गति से चलती है ?

  • (A) तरल में
  • (B) गैस
  • (C) वात में
  • (D) ठोसों से

1305. ध्वनि का वेग भिन्न भिन्न माध्यमों में ?

  • (A) भिन्न भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है
  • (B) भिन्न भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है
  • (C) भिन्न भिन्न होता है ठोस में सबसे अधिक होता है
  • (D) समान होता है

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook