Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1336. प्रतिध्वनि तरंगों किसके कारण उत्पन्न होती है ?
- (A) अवशोषण
- (B) परावर्तन
- (C) विवर्तन
- (D) अपवर्तन
1337. सोनार अधिकाशत: प्रयोग में लाया जाता है ?
- (A) डाक्टरों द्वारा
- (B) नौसंचालनों द्वारा
- (C) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
- (D) इंजीनियरों द्वारा
1338. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है ?
- (A) न्यूटन ने
- (B) सबिन ने
- (C) लाप्लास ने
- (D) डाप्लर ने
1339. DEAD हॉल का अनुरणन काल होता है ?
- (A) 0.8 सेकंड
- (B) 1.8 सेकंड
- (C) 8 सेकंड
- (D) शून्य सेकंड
1340. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है क्यूंकि ?
- (A) डाप्लर प्रभाव के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है
- (B) दाब बढने से पुल टूटने का खतरा रहता है
- (C) पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है
- (D) इनमे से कोई नही
1341. हम रेडियो की घुण्डी धुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते है यह सम्भव है ?
- (A) विस्पंद के कारण
- (B) विवर्तन के कारण
- (C) अनुनाद के कारण
- (D) व्यक्तिकरण के कारण
1342. कहा जाता है की जब तानसेन गाता था तो खिड़की के कांच या कांच के गिलास के टुकड़े टुकड़े हो जाते थे यदि सम्भव भी हो तो वह ध्वनि के किस गुण के कारण होगा ?
- (A) व्यतिकरण
- (B) अपवर्तन
- (C) परावर्तन
- (D) अनुनाद
1343. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते है तो जैसे जैसे सुराही भरती जाती है वैसे वैसे हमे विशेष प्रकार की ध्वनि सुनाई देती है इसका कारण है ?
- (A) अनुनाद
- (B) व्यतिकरण
- (C) विवर्तन
- (D) परावर्तन
1344. रेडीयो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है ?
- (A) अनुनाद
- (B) व्यतिकरण
- (C) अपवर्तन
- (D) परावर्तन
1345. जब किसी स्थान पर दो लाऊडस्पीकर साथ साथ बजते है तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नही सुनाई देती है इसका कारण है ?
- (A) व्यतिकरण
- (B) अपवर्तन
- (C) अनुनाद
- (D) परावर्तन
1346. किसी ध्वनि स्त्रोत की आवृति में होने वाले उतार चड़ाव को कहते है ?
- (A) डॉप्लर प्रभाव
- (B) क्राम्पटन प्रभाव का
- (C) रमण प्रभाव
- (D) प्रकाश विद्युत प्रभाव
1347. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
- (A) जनसंख्या
- (B) ध्वनि
- (C) मुद्रा प्रचलन
- (D) मनोविज्ञान
1348. पास आती हुई रेलगाड़ी की सिटी की आवृति या तीक्ष्णता बढती जाती है ऐसा किस घटना के कारण होता है ?
- (A) डॉप्लर प्रभाव
- (B) चार्ल्स नियम
- (C) आर्कीमिडिज का नियम
- (D) बिग बैंग सिधांत
1349. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्यूंकि आर्द्र वायु में ?
- (A) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है
- (B) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है
- (C) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है
- (D) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है
1350. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है, ध्वनि का वेग ?
- (A) ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
- (B) गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
- (C) माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है
- (D) ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook