Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1246. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है , क्यूंकि ?

  • (A) भोजन कम ऊष्मा लेता है
  • (B) जल का क्वथनांक घट जाता है
  • (C) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

1247. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्यों है ?

  • (A) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नही होना
  • (B) कम पसीना आना
  • (C) अधिक पसीना आना
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही

1248. किसी द्रव का उसने क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रकिया को क्या कहते है ?

  • (A) हिमीकरण
  • (B) संघनन
  • (C) वाष्पीकरण
  • (D) इनमे से कोई नही

1249. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है ?

  • (A) 100°C से अधिक
  • (B) 100°C से कम
  • (C) 100°C
  • (D) इनमे से कोई नही

1250. वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नही करती है,कहलाती है ?

  • (A) उत्सर्जित ऊष्मा
  • (B) अवशोषित ऊष्मा
  • (C) विशिष्ट ऊष्मा
  • (D) इनमे से कोई नही

1251. किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते है ?

  • (A) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा
  • (B) ठोस का क्वथनांक
  • (C) ठोस का गलनांक
  • (D) वाष्पन

ADVERTISEMENT

1252. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है ?

  • (A) 8 Cal/g
  • (B) 0.8 CAL/G
  • (C) 80 Cal/g
  • (D) 536 Cal/g

1253. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है ?

  • (A) 336 Cal/g
  • (B) 542 Cal/g
  • (C) 340 Cal/g
  • (D) 536 Cal/g

1254. भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्यूंकि ?

  • (A) भाप हल्की होती है
  • (B) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
  • (C) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
  • (D) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

1255. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?

  • (A) संवेग
  • (B) उर्जा
  • (C) संवेग और उर्जा दोनों
  • (D) इनमे से कोई नही

1256. आंतरिक उर्जा की की संकल्पना उष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है ?

  • (A) प्रथम नियम
  • (B) तृतीय नियम
  • (C) शुन्यांक नियम
  • (D) द्वितीय नियम

1257. रूद्धोषम (Adiabatic Change) परिवर्तन में ?

  • (A) ताप अपरिवर्तित रहती है
  • (B) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
  • (C) ऊष्मा व् ताप दोनों बदलने है
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

1258. समतापीय (Thermostat) परिवर्तन में ?

  • (A) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
  • (B) ताप अपरिवर्तित रहती है
  • (C) ऊष्मा और ताप दोनों बदलने है
  • (D) इनमे से नही

1259. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है ?

  • (A) हिमालयन ताप को बढ़ाना
  • (B) तापमान को कम करना
  • (C) एकसमान तापमान बनाये रखना गलनांक घटना
  • (D) गलनांक को घटाना

1260. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे सम्बद्ध मामला है ?

  • (A) उष्मा विनियम के नियम
  • (B) उर्जा के संरक्ष्ण के नियम
  • (C) चार्ल्स नियम
  • (D) न्यूटन के शीतलन नियम

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook