Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1216. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है ?
- (A) गुप्त ऊष्मा
- (B) जल तुल्यांक
- (C) ऊष्मा धारिता
- (D) विशिष्ट ऊष्मा
1217. निम्नलिखित में से किसमेविशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?
- (A) सीसा
- (B) जल
- (C) कांच
- (D) तांबा
1218. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्यूंकि ?
- (A) पानी का घनत्वकम होता है
- (B) पानी सस्ता होता है
- (C) पानी कम ताप पर मिलता है
- (D) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
1219. निम्न तापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
- (A) राकेट प्रोद्योगिकी
- (B) अतिचालकता विषयक अनुसन्धानो में
- (C) पनडुब्बी नोदन में
- (D) तुषारमुक्त प्रशितित्रों में
1220. निम्न्तापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है ?
- (A) -40°C
- (B) -100°C
- (C) -196°C
- (D) -20°C
1221. न्यूनतापमानों का अनुप्रयोग होता है ?
- (A) अन्तरिक्ष यात्रा चुम्बकीय यात्रा चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति मे
- (B) अन्तरिक्ष यात्रा शल्य कर्म एवं दूरमिति में
- (C) अन्तरिक्ष यात्रा,शल्य कर्म,एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
- (D) शल्य कर्म चुम्बकीय प्रोत्थापन में
1222. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते है ?
- (A) आसवन
- (B) उर्ध्वपातन
- (C) बहुलीकरण
- (D) क्वथन
1223. उर्ध्वपातज (Sublimate) पदार्थ है ?
- (A) अमोनियम क्लोराइड
- (B) नेप्थलीन
- (C) कपुर
- (D) उपरोक्त सभी
1224. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता हैकहलाता है ?
- (A) गलनांक
- (B) वाष्पन
- (C) क्वथनांक
- (D) इनमे से कोई नही
1225. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है कहलाता है ?
- (A) क्वथनांक
- (B) द्रवनांक
- (C) गलनांक
- (D) इनमे से कोई नही
1226. शुद्ध पदार्थ में कोई अन्यपदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- (A) अपरिवर्तित रहता है
- (B) घट जाता है
- (C) बढ़ जाता है
- (D) पहले बढ़ता फिर घटता है
1227. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा ?
- (A) बराबर होते है
- (B) उच्च होते है
- (C) निम्न होते है
- (D) इनमे से कोई नही
1228. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते है ?
- (A) क्वथन
- (B) वाष्पन
- (C) गलन
- (D) इनमे से कोई नही
1229. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते है ?
- (A) क्वथन
- (B) वाष्पन
- (C) गलन
- (D) इनमे से कोई नही
1230. दाब बढने से किसी द्रव का क्वथनांक ?
- (A) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
- (B) अपरिवर्तित रहेगा
- (C) घटेगा
- (D) बढ़ेगा
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook