Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1261. सूर्य की सतह का ताप होता है ?
- (A) 600K
- (B) 2000K
- (C) 6000K
- (D) 7000K
1262. जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन होता है ?
- (A) क्वथनांक और जमाव बिंदु दोनों घटते है
- (B) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है
- (C) क्वथनांक घटता है और जमाव बिंदु बढ़ता है
- (D) क्वथनांक और जमाव बिंदु दोनों बढ़ते है
1263. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है क्यूंकि ?
- (A) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है
- (B) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
- (C) पंखा ठंडी हवा देता है
- (D) हवा की संवाहकता बढ़ जाती है
1264. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
- (A) सम्पीडित गैस छोड़ने से
- (B) पानी के बहने से
- (C) रसोई गैस से
- (D) ठोस को पिघलाने से
1265. कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है जब वह हो ?
- (A) कला और मसृण
- (B) कला और खुरदरा
- (C) सफेद और खुरदरा
- (D) अफेद और मसृण
1266. किस बिंदु पर फारेनहाईट तापक्रम का दोगुना होता है ?
- (A) 160°F
- (B) -12.3°F
- (C) -6.7°F
- (D) 135°F
1267. थर्मामीटर में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इसमें ?
- (A) उच्च चालकता होती है
- (B) उच्च सघनता होती है
- (C) उच्च तरलता होती है
- (D) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है
1268. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक (B.P) ?
- (A) वही रहता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) घट जाता है
- (D) कोई सम्बन्ध नही
1269. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है ?
- (A) 98.4°C
- (B) 37°F
- (C) 37°C
- (D) 98.4०K
1270. किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है ?
- (A) पिंड के तापमान पर
- (B) पिंड को उपलब्ध करायी गई ऊष्मा पर
- (C) पिंड के द्रव्य पर
- (D) पिंड के द्रव्यमान पर
1271. गर्मियों के सफेद कपड़े पहनना आरामदेह ही क्यूंकि ?
- (A) ये शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकसित कर देते है
- (B) ये आँखों को शीतलता प्रदान करते है
- (C) ये अपने उपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते है
- (D) ये पसीना सोख लेते है
1272. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है ?
- (A) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है
- (B) काली सतह ऊष्मा का सुचालक होती है
- (C) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है
- (D) काली सतह ऊष्मा की कुचलक होती है
1273. एक श्वेत और चिकनी सतह कैसी होती है ?
- (A) ताप की अच्छी अवशोषक तथा ख़राब प्रवर्तक
- (B) ताप का ख़राब अवशोषक तथा खराब परावर्तक
- (C) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
- (D) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
1274. एक थर्मामीटर हो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो वह है ?
- (A) पारे का थर्मामीटर
- (B) पूर्णविकिरण पाईरोमीटर
- (C) गैस थर्मामीटर
- (D) वाष्प दबाब थर्मामीटर
1275. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?
- (A) जल
- (B) बेंजीन
- (C) लोहे का टुकड़ा
- (D) स्वर्ण का टुकड़ा
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook