Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

471. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) ब्रिटिश
  • (C) धर्म प्रचारक
  • (D) महर्षि कर्वे

ADVERTISEMENT

472. अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया ?

  • (A) मुहम्मद अली जिन्ना
  • (B) अबुल कलाम आजाद
  • (C) सैय्यद अहमद खाँ
  • (D) बदरुद्दीन तैयबजी

473. आर्य समाज किसके विरुद्ध है ?

  • (A) हिन्दुत्व
  • (B) इस्लाम
  • (C) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
  • (D) ईश्वर के अस्तित्व

474. 'युवा बंगाल आन्दोलन' (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे ?

  • (A) हेनरी विवियन डेरोजियो
  • (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) डेविड हेयर
  • (D) राजा राममोहन राय

475. 'थियोसोफिकल सोसाइटी' ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय सस्थापित किया ?

  • (A) 1885, बेलूर
  • (B) 1890, आवडी
  • (C) 1882, अड्यार
  • (D) 1895, वेल्लूर

476. 1873 ई० में 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की गयी ?

  • (A) श्री नारायण गुरु द्वारा
  • (B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर द्वारा
  • (C) ज्योतिबा फूले द्वारा
  • (D) राजा राममोहन राय द्वारा

ADVERTISEMENT

477. किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी ?

  • (A) दयानंद सरस्वती
  • (B) रामकृष्ण परमहंस
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) ज्योतिबा फूले

478. 'सत्यार्थ प्रकाश' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

  • (A) जयदेव
  • (B) कालिदास
  • (C) दयानंद सरस्वती
  • (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

479. 'रामकृष्ण मिशन' की स्थापना किसने किया ?

  • (A) केशवचंद्र सेन
  • (B) रामकृष्ण परमहंस
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) विवेकानंद

480. 'वहाबी आंदोलन' का मुख्य केन्द्र था ?

  • (A) मुंबई
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) लखनऊ
  • (D) पटना

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook