Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

481. भारत में दास प्रथा कब अवैध घोषित किया गया ?

  • (A) 1873 में
  • (B) 1863 में
  • (C) 1853 में
  • (D) 1843 में

ADVERTISEMENT

482. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी ?

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स
  • (B) विलियम बैंटिक
  • (C) लार्ड डलहौजी
  • (D) लार्ड रिपन

483. 'वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है' यह व्याख्या की गई ?

  • (A) स्वामी श्रद्धानंद द्वारा
  • (B) स्वामी दयानंद द्वारा
  • (C) स० राधाकृष्णन द्वारा
  • (D) स्वामी विवेकानंद द्वारा

484. 'महाराष्ट्र का सुकरात' किसे कहा जाता है ?

  • (A) बिपिनचन्द्र पाल
  • (B) फिरोजशाह मेहता
  • (C) महादेव गोविंद राणाडे
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

485. स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए ?

  • (A) बर्लिन
  • (B) शिकागो
  • (C) पेरिस
  • (D) लंदन

486. राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था ?

  • (A) शिक्षा
  • (B) समाज सुधार
  • (C) अंग्रेजी का परिचय
  • (D) धर्म की ऊँचा उठाना

ADVERTISEMENT

487. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) .मुहम्मद इकबाल
  • (B) मुहम्मद अली
  • (C) सैयद अहमद खाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

488. किसे 'आधुनिक भारत का जनक' कहते हैं ?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) लाला लाजपत राय

489. राजा राममोहन राय किससे संबंधित नहीं है ?

  • (A) अंग्रेजी शिक्षा
  • (B) सती प्रथा
  • (C) संस्कृत शिक्षा
  • (D) विधवा पुनर्विवाह

490. कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल निम्नांकित में किसके लिए समर्पित है ?

  • (A) स्वामी विवेकानंद
  • (B) दयानंद सरस्वती
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) चैतन्य महाप्रभु

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook