Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

461. 1925 में सरकार द्वारा गठित भारतीय आर्थिक जाँच समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) वी० पी० वाडिया
  • (B) टी० सी० गोस्वामी
  • (C) एनी मर्चेट
  • (D) एम० विश्वेश्वरैया

ADVERTISEMENT

462. निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में 'अनब्रिटिश' पदावली का उपयोग किया था ?

  • (A) फिरोजशाह मेहता
  • (B) दादा भाई नौरोजी
  • (C) बदरुद्दीन तैयबजी
  • (D) आनंद मोहन बोस

463. भारत में प्रथम रेलवे लाईन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी ?

  • (A) लार्ड वेलेस्ली
  • (B) लार्ड लिटन
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड डलहौजी

464. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में ब्रिटिश उपनिवेशी शासन का परिणाम नहीं था ?

  • (A) भारतीय व्यापार का विनाश
  • (B) भारतीय कृषि का विनाश
  • (C) भारतीय सामंतवाद का विनाश
  • (D) भारतीय उद्योगों का विनाश

465. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारंभ की ?

  • (A) मद्रास रेलवे
  • (B) ईस्टर्न रेलवे
  • (C) अवध तिरहुत रेलवे
  • (D) ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (CIP) रेलवे

466. ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया ?

  • (A) 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा
  • (B) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
  • (C) 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा
  • (D) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा

ADVERTISEMENT

467. ‘ब्रह्म समाज' का उद्देश्य था ?

  • (A) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
  • (B) धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

468. 'धर्म सभा' (1829-30) के संस्थापक थे ?

  • (A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) केशवचन्द्र सेन
  • (C) दयानंद सरस्वती
  • (D) राधाकांत देव

469. वर्ष 1829 ई० में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था ?

  • (A) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (B) लार्ड लिटन
  • (C) लार्ड वेलेस्ली
  • (D) लार्ड कर्जन

470. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था ?

  • (A) बटुकेश्वर दत्त
  • (B) सुरेन्द्र दत्त
  • (C) नरेन्द्रनाथ दत्त
  • (D) कृष्ण दत्त

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook